जांजगीर-चांपा. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार की सुबह आमजन में जागरूकता का संदेश देने जिला न्यायालय में पदस्थ सभी न्यायाधीश साइकिल से न्यायालय पहुंचे। पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता संदेश देने जिला न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन एवं नेतृत्व में कार फ्री रैली का आयोजन किया गया था, जिसे कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव, प्रभारी पुलिस अधीक्षक एचआर मनहर सहित अन्य न्यायाधीश व अधिकारी जिला मुख्यालय जांजगीर के कचहरी चौक से जिला न्यायालय परिसर तक साइकिल चलाते हुए पहुंचे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शुभदा गोयल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता संदेश देने के लिए यह कार फ्री रैली जिला न्यायाधीश के निर्देशन में आयोजित की गई थी। कचहरी चौक से सुबह 9.30 बजे शुरू हुई यह रैली जिला न्यायालय परिसर में आकर समाप्त हुई। उन्होंने बताया कि जिला न्यायाधीश पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से पांच जून को साइकिल से अपने घर से न्यायालय तक आने एवं फिर शाम को न्यायालय से घर वापस जाने का कार्य विगत तीन वर्षों से कर रहे हैं।

पर्यावरण जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों के मध्य यह जागरूकता लाना है कि वे सप्ताह में अथवा माह में अथवा वर्ष में कम-से-कम एक दिवस अपने कार या अन्य वाहनों का प्रयोग न कर अन्य वैकल्पिक साधनों का प्रयोग कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। इसी प्रकार अपने वाहनों की नियमित अंतराल पर जंाच कराकर यह सुनिश्चित करें कि वाहन चालन के दौरान निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हमारा वाहन धुंआ उत्पन्न करें, क्योंकि दैनिक जीवन में वाहनों का बढ़ता उपयोग वायु प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण का भी कारक हो गया है, जो चिंता का विषय है। कार फ्री रैली के दौरान तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूजा जायसवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उदयलक्ष्मी सिंह परमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी चंापा ओमप्रकाश जायसवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिककरण की सचिव शुभदा गोयल, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अजय केशरवानी, शासकीय अभिभाषक संतोष गुप्ता, अधिवक्ता छतराम यादव, राकेश पाण्डेय, योगेश गोपाल, जीके गुजराल, संदीप सिंह बनाफर, जिला न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी बीपी वर्मा, तृतीय वर्ग न्यायिक कर्मचारी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश वर्मा, पैरालीगल वालेण्टियर शैलेन्द्र पाण्डेय, लक्ष्मी जायसवाल, जयराम गढ़ेवाल, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी न्यायिक कर्मचारी, प्राधिकरण के कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कार फ्री रैली के दौरान साइकिल चलाकर अपनी सहभागिता निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें