सोमवार, 5 जून 2017

आरकेएम पॉवर जेन में मना विश्व पर्यावरण दिवस, ग्राम बांधापाली में किया गया दस हजार वृक्षारोपण

डभरा. आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड उच्चपिंडा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून को ग्राम बांधापाली में दस हजार वृक्षारोपण कर मनाया गया। अभियान के अंतर्गत संस्थान के प्रमुख एसएन पाण्डेय, आरके पाल, प्रताप राउत, दिब्येन्दु भद्रा, विकासदास, पीपी पति, अमृत बघेल, साहेबलाल माहेश्वरी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा परियोजना स्थल के पास वृृक्षारोपण किया गया।

  इस अवसर पर संस्थान प्रमुख पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर चारों ओर पर्यावरण संरक्षण के बारे में वाद-विवाद, परिचर्चा एवं चर्चा निश्चित रूप से हो रहा है, लेकिन क्या आज मानव समाज इस सुंदर प्रकृति की शुद्धता के बारे में अंतर्मन से विचार कर रहा है? उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे पूर्वजों द्वारा पूर्व में प्रकृति का भगवान का दर्जा दिया गया था। अर्थात् भूमि, गगन, वायु, नीर भगवान हैं, लेकिन आज के परिवेश में भगवान को ही अशुद्ध करने मानव लगे हुए हैं। हमारे पर्यावरण की स्थिति प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है। बेहतर भविष्य तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर संपूर्ण विश्व में पर्यावरण को अनुकूलित बनाएं। पीपी पति, अमृत बघेल द्वारा ‘प्रकृति से लोगों को जोड़े’ विषय पर लोगो को जागरूक किया गया, जिसमें विद्यालयीन बच्चों, ग्रामीणों एवं स्वसहायतासमूहों की महिलाओं ने वृक्ष लगाकर अपनी सहभागिता निभाई, जिस पर आरकेएम प्रबंधन द्वारा उपस्थित सभी सदस्य एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरकेएम पॉवर जेन प्रबंधन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें