रविवार, 11 नवंबर 2018

अपनी उपलब्धि गिनाने कोटमीसोनार पहुंचे भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह, भड़के अनूसूचित जाति वर्ग के मतदाता, लगे भाजपा मुर्दाबाद के नारे

जांजगीर-चांपा। ग्राम कोटमीसोनार के मतदाताओं के बीच अपनी तथा केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाने जाना अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह को उस वक्त भारी पड़ गया, जब गांव के अनूसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी पर जाति विशेष को लेकर अपमानजनक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए बवाल खड़ा कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, अजा वर्ग के सैकड़ों मतदाताओं ने उन्हें गांव के मिडिल स्कूल में घेरकर न केवल भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाए, बल्कि जमकर गाली-गलौज भी की। हालांकि, मामला तूल पकड़ता देख भाजपा प्रत्याशी मौका देखकर वहां से खिसक लिए, लेकिन अजा वर्ग के मतदाताओं का गुस्सा इतने में भी शांत नहीं हुआ और इस पूरे मामले को लेकर अकलतरा थाने का घेराव करने निकल पड़े हैं।

dummy photo 
जानकारी के अनुसार, अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे अपने करीब 50-60 समर्थकों के साथ जनसंपर्क करने के लिए ग्राम कोटमीसोनार पहुंचे हुए थे। कुछ मतदाताओं के घर जनसंपर्क करने के बाद वे शासकीय मिडिल स्कूल के पास पहुंचे, जहां गांव के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह इस दौरान अपने वर्ष 2008 से 2013 तक के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं तथा उपलब्धियों का बखान कर रहे थे। भाजपा प्रत्याशी सिंह ने ग्राम कोटमीसोनार में हुए दस बडे़ कार्यों का ब्यौरा पेश किया, जिसे सुनकर गांव के अनूसूचित जाति वर्ग के मतदाता भड़क उठे। देखते ही देखते माहौल पूरी तरह से गरमा गया और अजा वर्ग के मतदाता भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह तथा भाजपा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आक्रोशित मतदाताओं ने प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के साथ गाली-गलौज भी की। इधर, मामला तूल पकड़ता देख भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह वहां से अन्यत्र रवाना हो गए। वहीं उनसे नाराज करीब 50-60 मतदाता भी इस पूरे मसले को लेकर अकलतरा थाने का घेराव करने जाने की बात कहकर वहां से निकल गए। नाराज मतदाताओं का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह ने अनुसूचित जाति वर्ग को लेकर अपशब्द का इस्तेमाल किया है। साथ ही अपनी उपलब्धियों की सूची में भी उन्होंने उसी अपशब्द का उपयोग किया है। इस बात को लेकर भाजपा प्रत्याशी के प्रति उनमें भारी आक्रोश है। 

इधर, इस पूरे मामले को लेकर जब भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह से बात की गई तो उन्होंने इसे विपक्ष की चाल बताया। उनका कहना था कि विपक्ष के लोग भाजपा और उनकी लोकप्रियता से चिढ़े हुए हैं, जिसके कारण इस तरह की घटिया हरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनूसूचित जाति वर्ग को लेकर उनके द्वारा किसी तरह के अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है। विधानसभा क्षेत्र के मतदाता वैसे भी जागरूक हैं, वे अच्छे-बुरे में फर्क समझते हैं, इससे अधिक कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें