जजों ने साफ-सफाई कर किया अभियान का शुभारंभ, जिला न्यायालय में ‘स्वच्छता महाअभियान’ का आयोजन
जांजगीर-चांपा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में 19 मार्च को सुबह नौ बजे जिला न्यायालय परिसर जांजगीर-चांपा एवं अधीनस्थ सभी तालुका स्थित न्यायालय परिसरों में ‘स्वच्छता महा अभियान’ का एक साथ आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला न्यायालय परिसर की साफ-सफाई कर इस महा अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सभी न्यायाधीश और न्यायालीन कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्हें इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाई।

जिला न्यायालय परिसर में आयोजित ‘स्वच्छता महा अभियान’ कार्यक्रम में न्याय विभाग के मुखिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) बीपी वर्मा, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश एके धु्रव, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संघरत्ना भतपहरी, उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम के अध्यक्ष बीपी पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूजा जायसवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव विभा पाण्डेय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एके चतुर्वेदी अपनेे समस्त तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के साथ सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी विश्वनाथ वर्मा, कोर्ट मैनेजर डॉ. विनोद भास्कर, परिवार न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता, तृतीय श्रेणी न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला नाजिर लक्ष्मी श्रीवास्तव, वरिष्ठ महिला कर्मचारी कल्पना सिन्हा भी सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान की आवश्यकता एवं उद्देश्य के बारे में कर्मचारियों में जागृति लाने के उद्देश्य से उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जानकारी दी गई। इसके बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आठ ग्रुप तैयार कर जिला न्यायालय परिसर के अलग-अलग भागों की सफाई का दायित्व सौंपा गया। ‘स्वच्छता महा अभियान’ में न्यायालय के लगभग 104 कर्मचारी शामिल हुए। स्वच्छता अभियान में सम्मिलित अधिकारी-कर्मचारी उत्साहपूर्वक अपने-अपने निर्धारित स्थान पर फावड़ा, झोड़ा एवं अन्य सफाई औजार लेकर पहुंचे और घास, कूड़ा-करकट आदि कचरे की सफाई की। इस दौरान जिला न्यायाधीश श्रीवास्तव ने बंदी कक्ष एवं न्यायालय परिसर में पक्षकारों द्वारा पान खाकर थूकने से हुए निशान का निरीक्षण करते हुए उसे साफ करवाया गया। साथ ही बंदी कक्ष एवं थूकने से कारित निशान की पुताई करवाकर साफ किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव विभा पाण्डेय ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान कार्य में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीवास्तव स्वयं कड़ी धूप होने के बावजूद परिसर में उगे घास को अपने हाथों से घंटों तक उखाड़ कर एकत्रित करते रहे तथा उपस्थित सभी न्यायाधीशों ने भी अपने-अपने ग्रुप के कर्मचारियों के साथ साफ-सफाई की। इस कार्य में सहयोग के लिए नगर पालिका जांजगीर-नैला से भी सफाई कर्मचारियों का सहयोग लिया गया एवं कूड़ा-करकट को हटवाने के लिए ट्रेक्टर की व्यवस्था पालिका से कराई गई। सफाई कार्य करने के दौरान जिला न्यायाधीश पूरे न्यायालय परिसर की सफाई सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से भ्रमण करते रहे। सफाई कार्य के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चाय, बिस्किट एवं पानी भी उपलब्ध कराया गया। अंत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से उन्होंने स्वच्छता अभियान में सम्मिलित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक की सफाई कार्य की सराहना करते हुए प्रशंसा की एवं इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का श्रेय उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें