जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर में आए दिन हो रहे बिजली की आंख मिचौली से आक्रोशित कांग्रेसियों ने बुधवार को नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रमेश पैगवार, प्रवक्ता रफीक सिद्धिकी, महामंत्री आभाष बोस तथा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिन्स शर्मा की अगुवाई में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचकर विद्युत व्यवस्था में तत्काल सुधार करने एवं नगर में लगातार घंटों की जा रही अघोषित बिजली कटौती से नगरवासियों को आगामी सात दिनों के भीतर राहत देने सार्थक पहल करने की मांग की।
कांग्रेसियों की मांग पर अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार ने आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र नगर की विद्युत व्यवस्था सुधार ली जाएगी। विद्युत विभाग के अफसरों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए सिसोदिया ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व नगर की विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद आज भी नगरवासियों को बिजली की आंख मिचौली का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बिना किसी उचित कारण के घंटों विद्युत आपूर्ति न होने से आमनागरिकों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों द्वारा अनेक बार विभाग की इस अव्यवस्था के संबंध में अवगत कराने के बावजूद कोई भी ठोस पहल नहीं किया गया है। नगर कांग्रेस कमेटी ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से 7 दिन के भीतर व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि निर्धारित समय के भीतर व्यवस्था में सुधार न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रमुख रूप से भगवानदास गढ़ेवाल, संजय अग्रवाल, हीरा उपाध्याय, पार्षद रामकुमार यादव, सत्यप्रकाश, भोलू यादव, रामविलास राठौर, भरतलाल लदेर, पूर्व पार्षद शेषनाथ टण्डन, अतीक कुरैशी, परमेश्वर निर्मले, नरसिम्हा यादव, संतोष यादव उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें