जांजगीर-चांपा. जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टर ने सीमांकन, बंटवारा, रिकार्ड दुरूस्तीकरण, राजस्व वसूली आदि कार्य की गहन समीक्षा की। कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने पामगढ़ के तहसीलदार जेआर शतरंज द्वारा सीमांकन प्रकरणों को लंबित रखने, अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं होने एवं राजस्व वसूली पर रूचि नहीं लेने को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने शतरंज के खिलाफ चेतावनी पत्र जारी करने के लिए अपर कलेक्टर को निर्देशित किया। इसी तहसील के दो आरआई कांति यादव एवं तुकाराम यादव के खिलाफ भी कार्य लंबित रखने एवं वरिष्ठ अधिकारियों की आदेश की अवहेलना करने की शिकायत पर कारण बताओं सूचना जारी करने के लिए भू-अभिलेख शाखा के प्रभारी को निर्देशित किया गया है। मालखरौदा तहसील क्षेत्र के आरआई रामेश्वर सिदार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना की शिकायत पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के लिए कहा गया है। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि उनके न्यायालय में लंबित पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। इसी प्रकार आधार सीडिंग, रिकार्ड अपडेसन आदि के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार से कहा कि वे अपने क्षेत्र के स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबधित विभाग को रिपोर्ट दें। कलेक्टर ने कहा कि खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं ओव्हरलोड वाहनों पर भी कार्रवाई करें। इनके खिलाफ भी संबंधित थानों में सूचना दर्ज कराएं। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय भूमि से अतिक्रमणमुक्तकराने की कार्रवाई निरंतर जारी रखें। बैठक में अपर कलेक्टर डीके सिंह, सुखनाथ अहिरवार सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें