डभरा. चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विकासखंड मुख्यालय डभरा में भाजपा और कांग्रेसी नेताओं का पुतला फूंका। इस दौरान वे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का पुतला भी फूंकने की तैयारी कर चुके थे, लेकिन मौका देखकर पुलिस, सीएम के पुतले को छिनकर ले गई, जिसके कारण जोगी समर्थक सीएम का पुतला दहन नहीं कर सके।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उनके पुत्र सांसद अभिषेक सिंह, जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तथा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल पर विभिन्न घोटालों को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए ब्लॉक मुख्यालय डभरा में जोरदार प्रदर्शन किया। चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के जोगी समर्थक शनिवार की सुबह बरसते पानी में भिगते हुए रैली निकालकर रमन सिंह मुर्दाबाद, भूपेश बघेल मुर्दाबाद, बृजमोहन अग्रवाल मुर्दाबाद का नारा लगाते डभरा स्थित तहसील कार्यालय के सामने पहुंचे, जहां भाजपा और कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तथा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल का पुतला दहन करने के लिए लाया, तभी मौके पर तैनात पुलिसकर्मी समय देखकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन का पुतला छिनकर वहां से भाग गए, जिसके कारण जोगी समर्थक सीएम के पुतले का दहन नहीं कर सके, लेकिन वे जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल का पुतला फूंकने में कामयाब हो गए।
जोगी समर्थकों ने पुतला दहन करने से पहले तीनों नेताओं के पुतले की अर्थी सजाकर पूरे नगर में भ्रमण किया। पुतला दहन करने के बाद जोगी समर्थकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन डभरा एसडीएम को सौंपा। इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सक्ती जिलाध्यक्ष गीतांजलि पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्तासीन रमन सरकार घोटालों की सरकार है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन, उनके सांसद पुत्र अभिषेक सिंह तथा जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जनहित से जुड़े कार्यों को करने के बजाय घोटाले कर रहे हैं। हाल ही में मंत्री बृजमोहन द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला सामने आया है, जो नि:संदेह शर्मनाक है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा करने के बजाय स्वयं घोटालों में संलिप्त हैं। उनके द्वारा भी शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है, जिससे स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस की मिलीजुली सरकार चल रही है। जिलाध्यक्ष पटेल ने कहा कि 11 दिनों तक चलने वाले विधानसभा सत्र को महज ढाई दिनों में समाप्त किया जाना सरकार और विपक्ष की नाकामी को दर्शाता है। धरना-प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम में क्षेत्र भर के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें