जांजगीर-चाम्पा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात के बाढ़ पीडि़तों से मिलकर लौटने के दौरान बनासकांठा में भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी गाड़ी में की गई पत्थरबाजी के विरोध में प्रदेश युवा कांग्रेस व प्रदेश एनएसयूआई के निर्देश पर शनिवार को जिला युवा कांग्रेस व जिला एनएसयूआई द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू सिंह, प्रवक्ता रफिक सिद्दीकी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया की विशेष उपस्थिति में भाजपा के जिला कार्यालय का घेराव करते हुए भारी संख्या में उपस्थित पुलिस बल के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले का दहन किया गया।
जिले भर से पहुंचे युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा पैदल मार्च करते हुए भाजपा के जिला कार्यालय की ओर जाते समय भारी तादात में उपस्थित पुलिस बल ने उन्हें बीच में ही खोखसा मोड़ के पास रोक लिया। इस दौरान आक्रोशित युवाओं और पुलिसकर्मियों के बीच हुई छीनाझपटी के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले का दहन किया गया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर नाराज कार्यकर्ताओं ने सडक़ पर बैठकर आत्ममुग्ध मोदी सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। हालात बिगड़ता देख पुलिस 50 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कन्ट्रोल रूम ले गई, जहां उन्हें मुचलके पर रिहा किया गया। गिरफ्तारी देने वालो में परमेश्वर निर्मले, अविनाश साहू, आकाश तिवारी, विनोद खुंटे, अमर लाल कर्ष, राकेश कर्ष, राजेन्द्र कर्ष, संतोष दुबे, राजकुमार मिश्रा, गुड्डू खान, पार्षद भोलू यादव, अमित सिंह, रवि प्रकाश पाण्डेय, प्रकाश बरेठ, गोविंदा परमहंस, विक्की पाण्डेय, कल्लू रोहिदास, प्रतीक सिंह, भुनेश्वर अनंत, जयदीप ंिसंह, अभिजीत सोनवानी, नरेन्द्र चन्द्रा, अभिनव सोनवानी, हर्षराज सिंह सेंगर, पुष्पेन्द्र तारे, शिवा सिंह, शुभम यादव, उत्तम खरे, महेन्द्र सूर्यवंशी, नितिन सिंह, इमरान खान, अर्पित देवांगन का नाम शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें