शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

यातायात प्रभारी शीतल ने दी नियमों की जानकारी, वाहन चालन के दौरान कागजात साथ रखने किया आगाह

जांजगीर-चांपा. आयुर्वेद ग्राम पंचायत किकिरदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पुराने भवन में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र में 40 प्रशिक्षु वाहन चालकों को यातायात प्रभारी शीतल सिदार द्वारा नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला यातायात प्रभारी शीतल सिदार ने नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि नियम सभी वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। इनके परिपालन से ही सडक़ यातायात सुरक्षित हो पाएगा। किसी एक के नियम उल्लंघन मात्र से ही कई लोग प्रभावित हो सकते हैं।  इसलिए सभी को नियमों का पालन करना चाहिए।

यातायात प्रभारी सिदार ने रजिस्ट्रेशन बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा कवर, प्रदूषण प्रमाण पत्र तथा वाहन के फिटनेस प्रमाण पत्र के महत्व को समझाते हुए यातायात संकेतकों के पालन की अनिवार्यता को समझाया तथा मालवाहक वाहनों पर सवारी नही करने, क्षमता से अधिक सवारी नहीं ले जाने जैसे मुद्दों पर विशेष जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बांकी सब जगह हम अपने अधिकारों की मांग करते हैं, लेकिन सडक़ पर चलते समय हमें दूसरों को उनका अधिकार देने का अवसर मिलता है। एक-दूसरे के अधिकारों का सम्मान करना ही हमारा कर्तव्य है, तभी कोई व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकती है। इस अवसर पर ग्राम सरपच चन्द्रशेखर सिंह क्षत्रिय ने सीट बेल्ट, हेलमेट तथा बीमा के प्रति सचेत करते हुए कहा कि सडक़ पर पैदल चलते समय भी भी सजग रहना चाहिए। इस अवसर पर यातायात विभाग के अरुण तिवारी द्वारा ट्रैफिक पुलिस के हाथ के संकेतों का प्रदर्शन कर संकेतों को समझाया गया। कार्यक्रम के समापन पर जिला यातायात प्रभारी द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को यातायात निर्देशिका का वितरण किया गया। इस अवसर पर केन्द्र के संजय झा, चमन सिंह, पंच लखन कर्ष, यातायात पुलिस के कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें