जांजगीर-चांपा. गतौरा स्टेशन के साइडिंग में सिग्नल कार्य एवं लाइन के शंटिंग नेक विस्तार कार्य के लिए किए जा रहे नान-इंटरलाकिंग कार्य के कारण 21 से 23 जुलाई तक कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत गतौरा स्टेशन में साइडिंग में सिग्नल कार्य एवं लाइन के शंटिंग नेक विस्तार कार्य के लिए 21 से 23 जुलाई तक 3 दिन ब्लाक लेकर नान-इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण कुछ सवारी गाडिय़ों को रद्द एवं गंतव्य से पहले समाप्त किया जा रहा है।
21 से 23 जुलाई तक रायगढ़ एवं बिलासपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुरए मेमू रद्द रहेगी। 21 से 23 जुलाई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68738 बिलासपुर-रायगढ़ए मेमू रद्द रहेगी। इसी तरह 21 से 23 जुलाई तक गेवरा रोड एवं बिलासपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी। 21 से 23 जुलाई तक बिलासपुर एवं गेवरा रोड के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू रद्द रहेगी। 21 से 23 जुलाई तक झारसुगड़ा एवं गोंदिया के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58117 झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेन्जर, झारसुगड़ा एवं बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। यह गाड़ी बिलासपुर स्टेशन से ही गोंदिया के लिए प्रस्थान करेगी। 21 से 23 जुलाई तक गोंदिया एवं झारसुगड़ा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेन्जर को बिलासपुर में समाप्त की जाएगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं झारसुगड़ा के मध्य रद्द रहेगी।
21 से 23 जुलाई तक गेवरा रोड एवं रायपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58203 गेवरा रोड-रायपुर पैसेन्जर गेवरा रोड एवं बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। यह गाड़ी बिलासपुर स्टेशन से ही रायपुर के लिए प्रस्थान करेगी। 21 से 23 जुलाई तक रायपुर एवं गेवरा रोड के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-गेवरा रोड पैसेन्जर बिलासपुर एवं गेवरा रोड के मध्य रद्द रहेगी। 21 से 23 जुलाई तक बिलासपुर एवं टिटलागढ़ के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेन्जर बिलासपुर एवं संबलपुर के मध्य रद्द रहेगी। इसी तरह 21 से 23 जुलाई तक टिटलागढ़ एवं बिलासपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेन्जर संबलपुर एवं बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें