जांजगीर-चांपा. जिले में स्थापित पावर प्लांट प्रबंधन द्वारा प्लांटों से निकलने वाले रॉ मटेरियल राखड़ को अनाधिकृत तौर पर ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से कहीं भी डंपिंग करवाने के विरोध में क्राइम फ्री इंडिया फोर्स छत्तीसगढ़ द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्लांटों से निकलने वाले रॉ मटेरियल राखड़ को ट्रांसपोर्टर मनमानीपूर्वक व दादागिरी करते हुए नदी, तालाब, नाला, कृषि व गौचर भूमि में डंपिंग कर पर्यावरण, जल व जलश्रोतों को प्रदूषित एवं उपजाऊ भूमि को बंजर बना रहे हैं। साथ ही गौचरभूमि का सफाया कर रहे हैं। इनके इस रवैये से बड़ी विकराल परिस्थिति निर्मित हो रही है। क्राइम फ्री इंडिया फोर्स के आईटी प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न स्थानों का जायजा लेकर ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां प्लांटों से निकलने वाले रॉ मटेरियल राखड़ को ट्रांसपोर्टरों ने अवैध रूप से डंप करवाया है। कलेक्टोरेट पहुंचे क्राइम फ्री इंडिया फोर्स के आईटी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस मसले पर फोर्स ने संज्ञान लेते हुए प्रदूषण मुक्ति अभियान चलाकर प्लांटों द्वारा किए जा रहे घोर असामाजिक कृत्यों पर बंदिश लगाने 19 जुलाई बुधवार को कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रमाण के साथ सौंपा गया। ज्ञापन सौपने वालों में सीएफआईएफ के प्रदेश पदाधिकारी संरक्षक केदार सिंह राठौर, संयोजक राघवेन्द्र पाठक, प्रभारी मनमोहन सावडिय़ा, सचिव विशाल शर्मा, जिला प्रभारी केशव सिंह राठौर, जिला विशेष सदस्य अंकुश अग्रवाल का नाम शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें