आयकर विभाग की टीम कर रही मामले की बारीकी से जांच
जांजगीर-चांपा. आयकर विभाग की टीम ने बीते शुक्रवार को राजू किराना स्टोर्स में छापा मारा था। विभाग की कार्यवाही देर रात तक चली। इस दौरान किराना स्टोर्स तथा उनके द्वारा संचालित बीएड कालेज से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं। इसकी जांच में करों में अनियमितता के मामले सामने आने की उम्मीद है।उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को दोपहर जिला मुख्यालय के राजू किराना स्टोर्स में आयकर विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी थी। यहां देर रात तक दस्तावेज खंगाले गए। जांच के दौरान आयकर विभाग की टीम को राजू अग्रवाल द्वारा संचालित कृष्णा बीएड कॉलेज से संबंधित कुछ दस्तावेज मिले। विभागीय सूत्रों के अनुसार इन दस्तावेजों की जांच में आयकर नहीं पटाने के मामले और रुपए को इधर-उधर कर टैक्स बचाने के मामले सामने आ सकते हैं। ज्ञात हो कि बीएड कॉलेज से ही प्रतिवर्ष 25 से 30 लाख रुपए फीस की रूप में मिलता है, जो कॉलेज संचालन समिति के खाते में जमा होता है। संचालन समिति में भी अपने करीबी लोगों का नाम रहता है। फीस से प्राप्त राशि का उपयोग कॉलेज के विकास के बजाए व्यक्तिगत लाभ के लिए भी किया जाता है। एडमिशन के बाद खाते में जमा लाखो रुपए का ट्रांजेक्शन और उसका खर्च किस मद में किया गया। साथ ही व्यापार का पैसा नोटबंदी के दौरान कॉलेज के खातों में जमा हुआ है कि नहीं, जांच में इसका खुलासा होने की बात विभाग के सूत्रों ने बताई है। बहरहाल, आयकर विभाग दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें