सोमवार, 17 अप्रैल 2017

व्यवसायियों ने फुटपाथ पर किया अवैध कब्जा, लोगों को आवागमन में हो रही असुविधा, प्रशासन मौन

शिवरीनारायण.  नगर के बाम्बे मार्केट के व्यावसायियों ने अपना धंधा चमकाने के लिए फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर लिया है। अधिकतर व्यवसायियों ने फुुटपाथ पर दुकानें सजा ली हैं, जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है।

गौरतलब है कि बिलासपुर-सांरगढ़ मुख्य सडक मार्ग पर नगर के नटराज चौक से थाना चौक के मध्य दोनों ओर बड़ी-बड़ी व्यावसायिक प्रतिष्ठानें है और इस जगह को लोग बाम्बे मार्केट के नाम से जानते हैं। यहां संचालित कई बड़ी व्यावसायिक फर्म के संचालक अपने दुकानों के सामने सामानों का प्रर्दशन कर ग्राहकों को आकर्षित करने की कवायद में जुटे हैं। इस काम के लिए व्यवसायियों ने सडक़ और फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसके कारण ग्राहकों को अपनी बाइक, जीप, कार आदि वाहनों को रखने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है और वे अपने वाहनों को सडक़ मे ही बेतरतीब ढंग से खड़े कर लेन-देन करते है। 

इससे मार्ग में पैदल आवाजाही करने वालों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही बड़े सामानों जैसे सोफा, आलमारी, टीवी, कूलर, फ्रीज आदि की खरीदारी के बाद ग्राहक सामानों को वाहन में लोड करने के लिए वाहन को सडक़ पर ही खड़ी करवाते हैं। इससे यातायात बाधित हो रहा है। नगर का मुख्य सडक़ मार्ग होने के कारण इस मार्ग में भारी वाहनों का निरंतर आना-जाना लगा रहता है, लेकिन सडक़ में दुकानदारों के सामान फैले होने तथा ग्रहकों की गाडिय़ा बेतरतीब ढंग से खड़े होने के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। बाम्बे मार्केट में दिन में कई बार ट्रैफिक जाम हो रहा है और दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। 

इस स्थिति को देखते हुए बम्बे मार्केट के छोटे व्यावसायी वर्गों ने नगर पंचायत शिवरीनारायण से सडक़ में सामान निकालने वाले दुकानदारों एवं बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ी करने वाले वाहन मालिकों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाही करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है, ताकि यातायात सुगम हो सके। ज्ञापन की प्रति थाना प्रभारी शिवरीनारायण एवं पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा को भी भेजी गई है। नगर पंचायत शिवरीनाराण के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपे हुए लगभग 15 दिन हो गया है, लेकिन इस ओर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वर्तमान में शादी-विवाह का सीजन चल रहा है, जिसके कारण इस मार्केट मे चहल पहल काफी बढ़ी हुई है। 

इस वजह से हर घंटे दो घंटे मे इस मार्केट में ट्रेफिक जाम हो रहा है और नागरिक परेषान है। ज्ञात हो कि नगर पंचायत ने इस मार्ग में यातायात को सुगम बनने के लिए लाखों रुपए खर्च कर सडक़ का चौडीकरण कराया है, लेकिन व्यापारियों द्वारा सडक़ में सामान फैलाकर रखने एवं ग्राहकों द्वारा बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा करने के कारण सडक़ चौड़ीकरण का लाभ नहीं मिल रहा है। इस मार्ग मे नगर पंचायत अध्यक्ष, एल्डरमेन सहित कई प्रभावशाली व्यापारियों के व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित होने के कारण स्थानीय प्रशासन कार्यवाही करने से पीछे हट रहा है। इससे नगरवासियों में रोष व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें