रविवार, 17 सितंबर 2017

नवरात्रि पर्व के मद्देनजर प्रदेश के धार्मिक स्थलों के लिए चलाई जाएंगी विशेष ट्रेन, ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच

चाम्पा. नवरात्रि पर्व के मद्देनजर प्रदेश के धार्मिक स्थलों के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी। इसके अलावा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे। धार्मिक आस्था केन्द्र डोगरगढ़ मेले के लिए उस रूट पर जाने वाली सभी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव होगा। वहीं यहां के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। दुर्ग-रायपुर-इलाहाबाद-सारनाथ एक्सप्रेस समेत अन्य दूरस्थ ट्रेनों की वेटिंग 300 से पार है। इसके कम होने की संभावना नहीं दिख रही है, जबकि कई कोटे भी फुल हो गए हैं। ऐसे में जाहिर है कि नवरात्रि के दौरान यहां से अन्य प्रदेशों में जाने वालों की संख्या ज्यादा है, जिस वजह से सीटें फुल हो गई हैं।
डोगरगढ़ के लिए 21 से 29 सितंबर तक हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्स, हटिया एक्स, जोधपुर एक्स, हावड़ा-पोरबंदर एक्स, दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव डोगरगढ़ में होगा। इसके अलावा विस्तारित ट्रेनों में भवानीपटना-रायपुर पैसेंजर, रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर, तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर, भवानीपटना-रायपुर पैसेंजर व रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर हैं। वहीं दुर्ग-गोदिया पैसेंजर को रायपुर तक चलाया जाएगा। यात्रियों की भीड़ को कम करने बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेंजर, गेवरा रोड-नागपुर-इंदौर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्स सहित सभी ट्रेनों में दो सामान्य कोचों की संख्या बढ़ाई गई हैं। यह सुविधा 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा सांतरगाछी और राजकोट के मध्य सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी, दस फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन सांतरगाछी से 22 सितंबर से 24 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 02834 और राजकोट से 24 सितंबर से 26 नवम्बर के बीच प्रत्येक रविवार को ट्रेन नंबर 02833 चलेगी। रेलवे द्वारा जारी चार्ट के मुताबिक ट्रेन नंबर 02834 सांतरगाछी-राजकोट सप्ताहिक पूजा स्पेशल सांतरगाछी से प्रत्येक शुक्रवार छूटकर रविवार को राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 व 29 सितंबर, 6, 13, 20, 27 अक्टूबर और 3, 10, 17, 24 नवम्बर को सांतरगाछी से छूटेगी। जबकि राजकोट से प्रत्येक रविवार को सांतरगाछी पहुंचेगी। यह राजकोट से 24 सितंबर, 1, 8, 15, 22 व 29 अक्टूबर व 5, 12, 19 व 26 नवम्बर को छूटेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें