जांजगीर-चांपा. उमस भरी गर्मी और खेतों की सिंचाई की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए रविवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश ने राहत जरूर पहुंचाई है, लेकिन इस दौरान आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया है। अकलतरा क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहां एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलसे पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जिले में बारिश नहीं हो रही थी। इस वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई थी। खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंचने से किसान परेशान थे। नहर का पानी खेतों तक पहुंचाने के लिए वे बार-बार शासन-प्रशासन के समक्ष गुहार लगा रहे थे। सिंचाई की समस्या को लेकर जिले भर में आए दिन आंदोलन भी हो रहा था। वहीं अल्प वर्षा के कारण उमस भरी गर्मी बढ़ गई थी, जिससे आमजन परेशान थे। ऐसे लोगों को रविवार की दोपहर हुई मूसलाधार बारिश ने राहत जरूर पहुंचाई है। करीब तीन-चार घंटे तक तेज गरज के साथ हुई मूसलाधार बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है, लेकिन इस बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने अकलतरा क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया है।
जानकारी के अनुसार, अकलतरा क्षेत्र के पोड़ीदल्हा गांव में बारिश से बचने के लिए कुछ मजदूर पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में विद्या बाई (27) पति मेहतरू तथा नानकुबाई (24) पति रामदीन तथा दो अन्य लोग आ गए। घटना में विद्याबाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नानकुबाई सहित तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इसी तरह सांकर और सोनादुला गांव में भी आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से यहां भी दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने विद्याबाई के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटना में झुलसे पांच लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलतरा में भर्ती करवाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें