रविवार, 17 सितंबर 2017

सीएसपीडीसीएल के एसई कार्यालय का घेराव आज, क्षेत्रीय विधायक देवांगन के नेतृत्व में किया जाएगा प्रदर्शन

राजेंद्र जायसवाल @ चांपा. जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों सहित नगरीय क्षेत्र जांजगीर-नैला, चांपा और नवागढ़ में छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के कारण वर्षाकाल में आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित होने, लो वोल्टेज की गंभीर समस्या सहित विद्युत उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत के स्थान पर मनमानी राशि का विद्युत देयक दिए जाने जैसी ज्वलंत समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल देवांगन के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं नागरिकों द्वारा सोमवार 18 सितंबर को सुबह 11 बजे से केरा रोड जांजगीर स्थित छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के अधीक्षण यंत्री कार्यालय का घेराव किया जाएगा। 

यह जानकारी देते हुए विधायक मोतीलाल देवांगन ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामों में आए दिन ट्रांसफार्मर खराब होने सहित अन्य तकनीकी खामियों के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामों में बिगड़े ट्रांसफार्मर बदलने की ग्रामीणों की मांग के बावजूद विद्युत मंडल का अमला असफल हो रहा है। इसके अलावा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को उनकी विद्युत की वास्तविक खपत के बजाय बिना मीटर रीडिंग के अनाप-शनाप राशि के विद्युत देयक थमा दिए जा रहे हैं। इससे भी विद्युत उपभोक्ताओं को देयक मे सुधार कराने के लिए हलाकान होना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं के निराकरण की मांग को उनके द्वारा पूर्व में भी अनेक बार विद्युत मंडल के उच्चाधिकारियों सहित जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी विद्युत आपूर्ति, लो वोल्टेज सहित विद्युत देयक व्यवस्था में सुधार नहीं होने से विवश होकर अंतत: उनके द्वारा क्षेत्रीय जनता के साथ सोमवार 18 सितंबर को सुबह 11 बजे मंडल के अधीक्षण यंत्री कार्यालय जांजगीर का घेराव किया जाएगा। उन्होंने जनता से विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री कार्यालय जांजगीर के घेराव में शामिल होने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें