बाराद्वार. सक्ती विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. खिलावन साहू के प्रयास से लच्छनपुर में 50 लाख के मिनी इनडोर स्टेडियम एवं 5.33 लाख के झरना से लच्छनपुर सडक़ मार्ग की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इससे क्षेत्रवासियों में हर्ष है। क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत, प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ज्ञात हो की झरना से लच्छनपुर मार्ग की मांग हमेशा से की जाती थी, लेकिन आजादी के 70 बाद भी इस मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया था। विधायक डॉ. साहू ने इस कार्य को प्रमुखता से लेते हुए आम जनता की सुविधा के मद्देनजर इस कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करवाई है, जिससे झरना, लच्छनपुर, कुम्हारी, कड़ारी सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। इसी प्रकार सक्ती विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण मद से ग्राम पंचायत कुरदा में मेनरोड से सिद्व आश्रम की ओर 7.50 लाख का सीसी रोड तथा ग्राम पंचायत गढग़ोढ़ी में पनखती तालाब में शशि घर से जगदीश की बाड़ी की ओर 7.50 लाख का सीसीरोड निर्माण कार्य स्वीकृति देने एवं बजट सत्र 2017-18 में सक्ती विधानसभा क्षेत्र को दी कई बड़ी सौगातें, जिसमें लोक निर्माण विभाग की सुन्दरेली से मसनियाकला तक सडक़ निर्माण पुल पुलिया सहित नहर मार्ग (30 किमी) को डामरीकरण सडक़, मुख्यमार्ग कुरदा से गिधौरी-चौराबरपाली तक 4 किमी सडक़ निर्माण, बरपाली से बासीनपाठ 8 किमी सडक़ निर्माण, सारागांव-अमरूवा-कुम्हारीकला मार्ग निर्माण 6 किमी, लच्छनपुर से झरना मार्ग 2 किमी, बासीन से पासीद-किरारी 5 किमी सडक़ निर्माण पुल-पुलियों सहित सक्ती बरपाली-बासीनपाठ मार्ग 10 किमी मजबूतीकरण, संजयग्राम से बस्तीबाराद्वार मार्ग का निर्माण 2.50 किमी, मुख्यमार्ग सकरेलीखुर्द से कुधरीटार का निर्माण 2 किमी, मुख्यमार्ग बाराद्वार से डुमरपारा मार्ग का निर्माण 2 किमी, मुख्यमार्ग केसला से आमादहरा मार्ग का निर्माण 2.5 किमी, चोरिया से बरभांठा तक मार्ग का निर्माण 2 किमी, मल्दी सुवाडेरा अचानकपुर मार्ग 10 किमी, नगरदा-झींका-गिधौरी-परसापाली-रेड़ा 10 किमी चौड़ीकरण, सक्ती से अड़भार-फगुरम-खरसिया तक 25 किमी सडक़ निर्माण, सक्ती-टुण्ड्री (राज्य मार्ग क्रमांक 29) चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य 5 किमी, बाराद्वार से हसौद राज्य मार्ग का 9 में से 5 किमी बचे हुए का चौड़ीकरण, सोंठी आश्रम से संजय ग्राम दर्राभांठा, सलनी-दीपाडीह 10 किमी सडक़, मरकामगोढ़ी से खुसरूडेरा के मध्य बोराई नदी में पुल, सोनियापाठ से नवागांव के मध्य सोननदी में पुल, सक्ती से मालखरौदा-छपोरा मार्ग के सपनाई नाला में पुल, कुम्हारीकला से अमरूवा के मध्य सोननदी में सेतु, दारंग से सीधराम मार्ग पर पुल, तथा मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना की दारंग से बघौदा मार्ग 2.50 किमी., अमलीटिकरा से अमलडीहा मार्ग 3.50 किमी., मरकामगोढ़ी से परसदाखुर्द के मध्य बोराई नदी में एनीकट निर्माण, जाजंग एवं डोडक़ी में स्टापडेम को बजट में शामिल किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें