सोमवार, 5 जून 2017

राज्य परिवहन प्राधिकार के पूर्व सदस्य मो. इब्राहिम मेमन का कद बढ़ा, बने प्रदेश महामंत्री

जांजगीर-चांपा. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी की पार्टी में वरिष्ठ नेता मो. इब्राहिम मेमन को महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गई है। पार्टी ने उन्हें प्रदेश महामंत्री बनाकर उनका कद बढ़ा दिया है। राज्य परिवहन प्राधिकार के पूर्व सदस्य मो. इब्राहिम मेमन को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कट्टर समर्थकों में माना जाता है। जोगी के कांग्रेस पार्टी छोडऩे के बाद इब्राहिम ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी। 

पार्टी गठन के बाद प्रारंभ से ही कयास लगाया जा रहा था कि संगठन में उन्हें बड़ा ओहदा दिया जाएगा। जब कई अन्य अनुषांगिक संगठनों का गठन कर पदाधिकारियों की घोषणा की गई और उनका नाम उन लिस्टों में नहीं आया, तब और संभावना बन गई थी कि मेमन को बड़ी जवाबदारी मिलने वाली है। आखिरकार जोगी ने अपने समर्थक मेमन को अपनी पार्टी में प्रदेश महामंत्री बनाकर यह संदेश दे दिया है कि मेमन उनके सबसे खास लोगों में से एक हैं। पार्टी अभी अपने शैशवावस्था में है और सदस्यता अभियान पर जोर दे रही है। इस समय में मेमन को जिम्मेदारी देकर जिले में पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया गया है। हालांकि जोगी कांग्रेस ने अपने जिलाध्यक्ष की भी घोषणा पहले ही कर दी है, लेकिन अब जिले से प्रदेश में महामंत्री बनाकर पार्टी में जिले का भी कद बढ़ाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें