सोमवार, 17 जुलाई 2017

अब महानगरों की तर्ज पर मिलेगी चांपा में चिकित्सा सुविधा, माड्यूलर ओटी के साथ सेन्ट्रल आईसीयू व डायलिसिस सेंटर तैयार, एनकेएच मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारभ 21 को

राजेन्द्र जायसवाल @ चांपा. गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को महानगरों की तर्ज पर अब चांपा में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। नगर के गौरव पथ मार्ग में माड्यूलर ओटी सहित सेन्ट्रल आईसीयू और डायलिसिस सेंटर की सुविधा के साथ एनकेएच मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर बनकर तैयार हो गया है, जिसका भव्य शुभारंभ आगामी 21 जुलाई को शाम चार बजे प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चंद्राकर करेंगे। क्षेत्रीय सांसद कमला पाटले कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। वहीं कोरबा सांसद बंशीलाल महतो, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत, संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल देवांगन, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद चंदेल, कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल तथा नगरपालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि बतौर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

जिले में पिछले कुछ वर्षों के भीतर लगातार औद्योगिक इकाईयों के खुलने से भारी वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है। औद्योगिक इकाईयों से भारी वाहनों के जरिए प्रदेश सहित दीगर राज्यों में माल आयात-निर्यात किया जाता है। सडक़ों पर लगातार भारी वाहनों के आवागमन से सडक़ हादसों में भी इजाफा हुआ है। इसके अलावा औद्योगिक इकाईयों के प्रदूषण से जिले के लोग टीबी, कैंसर सहित विभिन्न तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आकर बीमार हुए हैं, जिन्हें स्थानीय स्तर पर आवश्यक सुविधा और संसाधन के अभाव में बेहतर इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। मजबूरी में उन्हें सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ रहा था, लेकिन वहां भी इलाज के नाम पर खानापूर्ति की जा रही थी। खासकर, आगजनी और सडक़ हादसे के मामलों में घायलों को समय पर बेहतर उपचार की सुविधा नहीं मिलने से उन्हें जान तक गंवानी पड़ रही थी। ऐसे लोगों के लिए चांपा के गौरव पथ में आगामी 21 जुलाई से खुलने वाला एनकेएच मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर वरदान साबित हो सकता है। एनकेएच मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के संचालक ऊर्जानगरी कोरबा में मिली अपार सफलता के बाद अब चांपा में महानगरों की तर्ज पर लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने जा रहे हैं। गौरव पथ पर एनकेएच मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर बनकर पूरी तरह तैयार है, बस अब फीता काटकर शुभारंभ करने की ही देरी रह गई है।
 

लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं

हॉस्पिटल के संचालकों ने बताया कि एनकेएच मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में लोगों को माड्यूलर ओटी, एनआईसीयू, सेन्ट्रल आईसीयू, पैथोलॉजी लैब, डायलिसिस, ट्रामा एम्बुलेंस, ईसीजी, डिजिटल एक्स-रे, इमरजेंसी वार्ड, फार्मेसी, लेबर ओटी, फिजियोथैरेपी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय मानक ऑपरेशन थियेटर, 10 बिस्तरों वाले आईसीयू में हेपा फिल्टर के साथ वेंटीलेटर, डिफिब्रिलेटर एवं सेन्ट्रालाईज्ड मानिटरिंग सुविधा, सभी बिस्तरों में सेन्ट्रल ऑक्सीजन एवं सक्शन की सुविधा, आईसीयू में नर्स तथा मरीज का अनुपात, विश्व स्तरीय नवजात गहरन चिकित्सा इकाई, 300 एमए डिजिटल एक्स-रे मशीन एवं 100 एमए मोबाइल एक्स-रे की सुविधा, सीआर्म, डायलिसिस सुविधा, विश्व स्तरीय आपातकालीन सुविधा, सर्वसुविधायुक्त पैथोलॉजी लैब, 24 घंटे फार्मेसी सुविधा तथा सर्वसुविधायुक्त ट्रामा एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी।
 

ये चिकित्सक देंगे सेवाएं

हॉस्पिटल के संचालकों ने बताया कि एमडी फिजिशियन डॉ. कमल मालवीय, एमडी प्रसूति एवं स्त्री रोग डॉ विशाखा डे, एमएस जनरल सर्जन डॉ. आदित्य नारायण गुईन, डी आर्थो डॉ. कुमार विशाल, डीसीएच शिशु रोग डॉ. हरीश पटेल, डीसीपी पैथोलॉजिस्ट डॉ. वंदना चंदानी, डीए एनेस्थीसिया डॉ. सिद्धार्थ सोनी, एमडी फिजिशियन डॉ. रितुराज सिंह एनकेएच मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में नियमित सेवाएं देंगे। इनके अलावा अस्थिरोग सर्जन डॉ. एस चंदानी, जनरल सर्जन डॉ. जीएल वाधवानी, जनरल सर्जन डॉ. एस पालीवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आर पालीवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति श्रीवास्तव, न्यूरो सर्जन डॉ. दिविक एच मित्तल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एकेश चंद्रा, एमबीबीएस डॉ. सुदीप्ता साहा, एनेस्थेटिस्ट डॉ. शिवशंकर पांडे तथा फिजियोथेरपिस्ट डॉ. अमन श्रीवास्तव विजिटिंग विशेषज्ञ होंगे।
 

हॉस्पिटल में हैं ये विभाग

⇛ अस्थि रोग विभाग
⇛ जनरल सर्जरी विभाग
⇛ स्त्री रोग विभाग
⇛ शिशु रोग विभाग
⇛ न्यूरो सर्जरी विभाग
⇛ मेडिसिन विभाग
⇛ एनेस्थेसिया विभाग
⇛ फिजियोथेरेपी विभाग
⇛ पैथोलॉजी विभाग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें