चांपा. प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री तथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी के दिशा-निर्देश पर चांपा क्षेत्र में ‘जन-जन जोगी, घर-घर जोगी’ कार्यक्रम का आगाज हो गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जकांछ के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री तथा पार्टी सुप्रीमो जोगी के सबसे खास समर्थक मो. इब्राहिम मेमन पार्टी की ओर से जारी शपथ पत्र को लेकर घर-घर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे शपथ पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों से समर्थन मांग रहे हैं।
‘जन-जन जोगी, घर-घर जोगी’ कार्यक्रम के तहत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) के प्रदेश महामंत्री मो. इब्राहिम मेमन 21 जून को अपने समर्थकों के साथ शपथ पत्र लेकर लायंस चौक के आसपास के घर और दुकानों में पहुंचे, जहां मौजूद लोगों को पार्टी सुप्रीमो द्वारा जारी किया गया शपथ पत्र दिया गया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री मो. इब्राहिम ने कहा कि आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की सरकार बनेगी, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण नगर पंचायत जैजैपुर में अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव में पार्टी समर्थित प्रत्याशी मीना महेन्द्र चंद्रा की जीत है। इस जीत से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी सुप्रीमो जोगी के प्रति आमलोगों में कितना विश्वास है। मो. इब्राहिम ने कहा कि उपचुनाव में राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को मिली करारी हार से स्पष्ट हो गया है कि उन पार्टियों के नेताओं की कार्यशैली पर अब लोगों को बिल्कुल विश्वास नहीं है। छत्तीसगढ़ की जनता अब बदलाव के मूड में है।
शिव सेना के जिला सचिव ने किया प्रवेश
शिव सेना के जिला सचिव शुभम सिंग राजपूत और नगर अध्यक्ष कृष्णा टंडन ने मो. इब्राहिम मेमन के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस में अपने समर्थकों के सांथ प्रवेश किया। वहीं पूर्व एसडीएम के पुत्र सिद्धार्थ तिवारी ने भी जोगी कांग्रेस और अजीत जोगी से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर संतोष अनंत, परदेशी कुर्रे सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें