शनिवार, 24 जून 2017

सिंघम के इलाके में सिलसिलेवार चोरी की वारदात से भडक़ा आक्रोश, बीती रात हटरी बाजार सहित अन्य जगह पर हुई आधा दर्जन चोरी की वारदात

जांजगीर-चांपा. कुछ माह पहले एक फिल्म सिंघम आई थी, जिसमें पुलिस अफसर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने अपनी अदाओं से सबको अपना मुरीद बना लिया। उस फिल्म को संभवत: चांपा थानेदार अभिनवकांत सिंह ने भी देखी थी, जिसके बाद उन्होंने उस अभिनेता की तरह ही अपनी चाल-ढाल कर ली और खुद को सिंघम कहलाना पसंद करने लगे, लेकिन इन जनाब को यह पता नहीं कि यह रील लाइफ नहीं, बल्कि रियल लाइफ है, जहां शो तीन घंटे में खत्म नहीं होता। मगर साहब तो साहब हैं। वे अपने उच्चाधिकारियों को खुश कर हवा में उड़ रहे हैं, लेकिन कामकाज को लेकर वे सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं। यही वजह है कि उनके थाना क्षेत्र में लगातार चोरी और लूटमार की वारदातें हो रही है। बीती रात हटरी बाजार सहित अन्य जगहों पर चोरी की आधा दर्जन वारदातें हुई है। इतना सबकुछ होने के बाद भी वे कहते हैं कि दुकानों में चोरी हुई है तो वे क्या कर सकते हैं। वे एक-एक दुकान की रखवाली तो नहीं कर सकते। वे व्यापारियों को यह नसीहत भी देने से नहीं चूकते हैं कि अच्छा यही होगा कि व्यापारी अपनी दुकान की रखवाली स्वयं कर लेंं। सिंघम थानेदार के इस रवैये से व्यापारियों सहित आमलोगों में गहरा आक्रोश है, जो कभी भी पुलिस अधीक्षक से लेकर बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के सामने फूट सकता है।

दरअसल, चांपा का प्रमुख बाजार हटरी है। यहां हरी सब्जी, किराना, बर्तन, जड़ी-बूटी, कपड़े सहित कई तरह की दुकानें हैं। सुबह से शाम तक यहां खरीददारी करने न केवल चांपा के लोग आते हैं, बल्कि आसपास गांवों के लोग भी पहुंचते हैं। इतने महत्वपूर्ण स्थान को लेकर बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा यहां दुकानदारी करने वाले व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। बीती रात हटरी बाजार में चार ठिकानों पर चोरों ने धावा बोला। हटरी बाजार में संचालित नारायण किराना स्टोर का ताला तोडक़र चोरों ने दस हजार नगद सहित बीस हजार रुपए का माल पार कर दिया। दुकान संचालक रामअवतार मित्तल ने बताया कि उनके यहां चार के भीतर चौथी बार चोरी हुई है। चार माह पहले छप्पर उखाडक़र चोर दुकान में दाखिल हुए थे और 15 हजार रुपए के सामान की चोरी हुई थी। इसके अलावा इस बीच दो बार हुई चोरी में बीस-बीस हजार रुपए का माल गायब हुआ था। बीती रात ही हटरी में संचालित गोवर्धन किराना दुकान और पान मसाला सेंटर में भी चोरों ने दबिश दी। चोरों ने इस बार 25 हजार रुपए के सामान पर हाथ साफ किया। दुकान संचालक राकेश थवाणी ने बताया कि छह माह के भीतर उसके यहां दो बार चोरी हो चुकी है। हटरी में ही संचालित अनिल टे्रडर्स में चोरों ने धावा बोलकर बीस हजार रुपए का सामान पार कर दिया। दुकान संचालक महेश वीरानी ने बताया कि छह माह के भीतर उसके यहां दूसरी बार चोरी हुई है। इसके पहले चोरों ने 15 हजार रुपए का सामान पार किया था। इसी तरह पापुलर बेकरी और छूमंतर फ्लोर मिल में चोरियां हुई है। व्यापारियों ने बताया कि बीते छह माह के भीतर हटरी में 16 बार चोरी की वारदात हो चुकी है। जब भी हम अपनी फरियाद लेकर सिंघम थानेदार के पास पहुंचते हैं तो वो समस्या सुनने व उसका निराकरण करने के बजाय उल-जुलूल बात करते हंै। व्यापारियों ने बताया कि थानेदार कहते हैं कि चोरी की वारदात पर वो कुछ नहीं कर सकते। वो हर दुकान की रखवाली भी नहीं कर सकते। अपनी दुकान की रखवाली खुद को करनी होगी। थानेदार के इस रवैये से खासकर व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। 


दो साल में चार बार चोरी, कोई सुराग नहीं

चांपा के मुकुंद टाकीज के पास जगदीश थवाईत का पान ठेला है। बीते दो साल के भीतर उसके यहां चार बार चोरी की वारदात हो चुकी है। बीती रात भी चोरों ने पान ठेला का ताला तोडक़र तीन हजार का सामान पार कर दिया। दुकान संचालक जगदीश थवाईत ने बताया कि उसकी दुकान में अब तक चार बार चोरी हो चुकी है। वारदात होने के बाद हर बार मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जाती है, लेकिन अब तक एक भी बार चोर नहीं पकड़ा गया है और न ही चोरी गए सामान बरामद हुए है। मुकुंद टाकीज के पास ही पान ठेला सहित अन्य दुकानों में कई चोरियां हो चुकी है। इसके बावजूद पुलिस हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर गंभीर नहीं है।


सडक़ पर उतरकर आंदोलन करने की तैयारी

हटरी बाजार में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगा पाने में नाकाम पुलिस के प्रति व्यापारियों का आक्रोश काफी है। व्यापारी रामअवतार मित्तल का कहना है कि हटरी में चोरी की लगातार वारदात हो रही है। वहीं मामले की रिपोर्ट लेकर जब पुलिस के पास पहुंचते हैं तो सहयोग करने के बजाय अनाप-शनाप जवाब मिलता है। इससे उनके आत्मसम्मान पर भी ठेस पहुंच रहा है। उसका कहना है कि जल्द ही चोरी की वारदात पर नकेल कसने कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम राज्य स्तर पर अपनी बात रखेंगे और जरूरत पड़ी तो सडक़ पर उतरकर पुलिस के खिलाफ आंदोलन भी करेंगे।


रात्रिकालीन गश्त और पेट्रोलिंग की खुली पोल

चांपा पुलिस चोरी सहित अन्य अपराधों पर लगाम लगाने लगातार गश्त और पेट्रोलिंग करने का दावा करती है, लेकिन जिस तरह बीती रात चांपा के ही करीब आधा दर्जन ठिकानों में हुई चोरी की वारदातों ने पुलिस के इन दावों की पोल खोलकर रख दी है। चांपा थाना में ही पदस्थ एक एसआई ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि गश्त में लापरवाही बरती जाती है। वहीं पेट्रोलिंग वाहन में भी पर्याप्त बल नहीं दिया जाता। इस वजह से वह वाहन खानापूर्ति कर लौट जाता है। यही वजह है कि शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की इस नाकामी से लोग जहां अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, वहीं पुलिस का बयान आम लोगों को भारी पड़ रहा है।


हां, गश्त में हो सकती है लापरवाही

चांपा में लगातार गश्त होती है। कई पाइंट पर पुलिस तैनात भी रहती है। हां गश्त में लापरवाही हो सकती है। फिर भी चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने हरसंभव प्रयास किया जाएगा। वहीं पुलिस अमले को सख्त हिदायत दी जाएगी, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

-पंकज चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें