जांजगीर-चांपा. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में प्राधिकरण द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति कन्या छात्रावास केरा रोड जंाजगीर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण की सचिव विभा पाण्डेय ने बताया कि वैश्विक स्वास्थ्य के महत्व की ओर बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए हर वर्ष सात अप्रैल को पूरे विश्व भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जेनेवा में वर्ष 1948 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य सभा रखी गई, जहां सात अप्रैल को वार्षिक तौर पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का फैसला किया गया था। विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तंदुरूस्त रहन-सहन की आदत के प्रोत्साहन से है। विधिक साक्षरता शिविर के दौरान अन्य कानूनी बिन्दुओं पर भी जानकारी प्रदान करते हुए शिविर में उपस्थित लोगों को टोनही प्रताडऩा अधिनियम, वाहन चालन संबंधी कानूनों, श्रमिकों के अधिकार एवं कर्तव्य, नालसा की ’वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016’, लोक सेवा गारंटी अधिनियम तथा अन्य महत्वपूर्ण कानूनों एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी सामान्य ढंग से बताई गई।
विधिक साक्षरता शिविर के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मालती देवी रात्रे, लायंस क्लब की अध्यक्ष जूही गौरहा, पदाधिकारी माधवी सिंह, अनूसूचित जाति कन्या छात्रावास की अधीक्षिका संतोष कठवार, अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास की अधीक्षिका प्रीति सिंह दिनकर ने उपस्थित रहकर संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें