गुरुवार, 24 अगस्त 2017

100 से बढक़र अब 200 बिस्तर का होगा जिला अस्पताल, सांसद कमला पाटले ने किया अस्पताल भवन का भूमिपूजन

जांजगीर-चांपा. जिला अस्पताल के उन्नयन के तहत नए अस्पताल भवन का क्षेत्रीय सांसद कमला देवी पाटले ने गुरूवार को भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। सांसद पाटले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला अस्पताल के उन्नयन के लिए 2 करोड़ 64 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में 100 बिस्तर से बढ़ाकर 200 बिस्तर किया जा रहा है। नए भवन में ऑपरेशन थियेटर, नेत्र रोग के इलाज के लिए अलग वार्ड, बर्न यूनिट, आपात कालीन चिकित्सा कक्ष, आईसीयू, बुजुर्गो और बच्चों के लिए अलग वार्ड की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 82 लाख रुपए की लागत से मंदबुद्धि एवं मूकबधिर मरीजों के इलाज के लिए अलग वार्ड बनाया जाएगा। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा विशेष अभियानों के तहत लोगों को स्वास्थ सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। सरकार द्वारा जनभागीदारी से नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, टीकाकरण अभियान आदि नियमित रूप से संचालित किए जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही जयप्रकाश ने जिला अस्पताल उन्नयन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर डीके सिंह, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. पीसी जैन, डीपीएम गिरीश कुर्रे, डॉ. मरकाम, जीएनएम कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापक और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें