गुरुवार, 2 नवंबर 2017

समाज को नई दिशा देने सकारात्मक पत्रकारिता जरूरी- शुभदा, दैनिक नवीन कदम से की विशेष चर्चा, समाचारों के चयन को लेकर की सराहना

जांजगीर-चांपा. समाज को नई दिशा देने सकारात्मक पत्रकारिता जरूरी है। वास्तव में पत्रकारिता भी साहित्य की भांति समाज में चलने वाली गतिविधियों एवं हलचलों का दर्पण है। वह हमारे परिवेश में घट रही प्रत्येक सूचना को हम तक पहुंचाती है। देश-दुनिया में हो रहे नए प्रयोगों, कार्यों को हमें बताती है। इसी कारण विद्वानों ने पत्रकारिता को शीघ्रता में लिखा गया इतिहास भी कहा है।

ये बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शुभदा गोयल ने गुरूवार को ‘दैनिक नवीन कदम’ से विशेष चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सामाजिक जीवन में चलने वाली घटनाओं, झंझावातों के बारे में लोग जानना चाहते हैं, जो जानते हैं, वे उसे बताना चाहते हैं। जिज्ञासा की इसी वृत्ति में पत्रकारिता के उद्धव एवं विकास की कथा छिपी है। पत्रकारिता जहां लोगों को उनके परिवेश से परिचित कराती है, वहीं वह उनके होने और जीने में सहायक भी है। शायद इसी के चलते पत्रकारिता को देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है। सचिव शुभदा ने कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया समाज को न केवल आईना दिखाने का काम करता है, बल्कि नकारात्मक प्रवृत्तियों को सुधारकर एक स्वच्छ समाज की स्थापना में मदद भी करता है। पत्रकार जो लिखता है, उसे पढक़र लोग सही-गलत का अंदाजा लगाते हैं, इसलिए सकारात्मक पत्रकारिता बेहद जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि न्याय और पुलिस व्यवस्था मीडिया का पूरक है। हमारी सफलता में मीडिया की अहम भूमिका होती है। मीडिया के सहयोग से ही छग राज्य का उत्कृष्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का खिताब जांजगीर-चांपा को मिला है। ‘दैनिक नवीन कदम’ में प्रकाशित हो रही खबरों की सराहना करते हुए प्राधिकरण सचिव शुभदा ने कहा कि अच्छे कामों की सभी जगह तारीफ होती है। उन्होंने उम्मीद भी की कि ‘दैनिक नवीन कदम’ आगे भी सकारात्मक पत्रकारिता के लिए जाना जाता रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने ‘दैनिक नवीन कदम’ को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
 

मीडिया वर्कशॉप का प्रयास

प्राधिकरण की सचिव शुभदा गोयल ने कहा कि जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव से चर्चा कर आगामी दिनों में मीडिया वर्कशॉप आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि मीडिया से जुड़े लोगों को कानूनी जानकारी दी जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ा है। ऐसे में खबरों की विश्वसनीयता पर ध्यान रखना जरूरी है। कभी-कभी अनजाने में ऐसी खबरें भी प्रकाशित और प्रसारित हो जाती है, जिससे भविष्य में कई उलझनें खड़ी हो जाती है। ऐसे तमाम विषयों को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में मीडिया वर्कशॉप आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें