गुरुवार, 30 मार्च 2017

OMG! 300 पाव शराब के साथ महिला गिरफ्तार

मुलमुला. ग्राम पकरिया में तीन सौ पाव शराब के साथ एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह गांव में शराब की अवैध बिक्री करती है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुलमुला थाना में मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम पकरिया में एक महिला शराब की अवैध बिक्री करती है। वर्तमान में उसके पास शराब का बड़ा स्टॉक जमा है। सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी रश्मित कौर चावला की टीम ने गांव पहुंचकर मुखबिर के बताए ठिकाने पर घेराबंदी कर तलाशी ली, तब वहां से तीन सौ पाव देसी प्लेन शराब बरामद हुआ। 

पुलिस ने शराब तस्कर कौशिल्या मेहर को पकडक़र पूछताछ की, तब उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह शराब की अवैध बिक्री करती है। शराब छह कार्टून में भरे हुए थे, जिसकी कीमत 15 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें