रविवार, 17 सितंबर 2017

अकलतरा जनपद परिसर में स्वतंत्रता सेनानियों का यह कैसा सम्मान! स्मारक के चारों ओर गंदगी का आलम, स्वच्छता को लेकर अफसर उदासीन

अजय सिंह राठौर@जांजगीर-चांपा. जिले के जनपद पंचायत अकलतरा को संपूर्ण स्वच्छता अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बीते 15 अगस्त को उत्कृष्ट जनपद पंचायत का प्रमाण पत्र मिला है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। इस जनपद क्षेत्र के गांवों की बात तो छोडि़ए, जनपद परिसर में ही चहुंओर गंदगी का आलम है। हद की बात तो यह है कि जनपद परिसर में क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में स्थापित किए गए स्मारक के चारों ओर गंदगी और पॉलीथिन का ढेर लगा हुआ है, जो यह साबित करने काफी है कि इस जनपद क्षेत्र में संपूर्ण स्वच्छता अभियान केवल कागजों में दौड़ रहा है।

जनपद पंचायत अकलतरा के परिसर में जनपद कार्यालय के अलावा कृषि विभाग का कार्यालय, सिविल न्यायालय सहित कई शासकीय कार्यालय संचालित हैं। इसी परिसर में जनपद कार्यालय के ठीक सामने क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए एक स्मारक स्थापित किया गया है, जिसमें अकलतरा विकासखंड क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और सेनानियों का नाम अंकित है। जिस किसी भी अफसर ने इस स्मारक को स्थापित करवाया है, संभवत: उनकी सोंच यह रही होगी कि इस स्मारक के जरिए स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनका सम्मान करें, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। बल्कि, स्मारक वर्तमान में गंदगी से पटा हुआ है। स्मारक के चारों ओर गोबर, मलमूत्र, कचरा, नाश्ते का अवशेष, पॉलीथिन और सड़े-गले पदार्थ बिखरे पड़े हैं। रात की बात तो छोडि़ए, इस जगह पर शराबी दिन में भी शराब के नशे में चूर होकर पड़े रहते हैं। 

गौर करने वाली बात यह है कि अकलतरा जनपद पंचायत को हाल ही में संपूर्ण स्वच्छता अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शासन से पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिसका आशय यह है कि अकलतरा जनपद क्षेत्र में संपूर्ण स्वच्छता आ गई है, लेकिन जब जनपद परिसर ही स्वच्छ नहीं है तो गांवों में स्वच्छता की स्थिति क्या होगी, यह सोचनीय पहलु है। दूसरी ओर, जनपद परिसर में जनपद अधिकारियों के अलावा न्यायालय स्थापित होने से न्यायाधीशों का भी रोजाना आना-जाना होता है, लेकिन वे भी इस दिशा में उचित पहल करने के बजाया आंख मूंदकर बैठे हुए हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सभी न्यायाधीशों को अपने न्यायालय परिसर को साफ-सुथरा रखने का आदेश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें