डभरा. प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार और आवास स्वीकृति के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला डभरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खोंधर का है। इस गांव के हितग्राहियों ने सरपंच पर योजना का लाभ दिलवाने के एवज में अवैध वसूली का आरोप लगाया है। हितग्राहियों ने मामले की शिकायत डभरा एसडीएम से की है।
ग्राम पंचायत खोंधर निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही नंदराम पिता चमरूराम धोबी, अशोक कुमार पिता गोविंद गोंड तथा बिमला पिता भगतराम ने अपनी शिकायत में कहा है कि ग्राम पंचायत खोंधर के सरपंच सुनील पटेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के चयन के नाम पर बीस हजार एवं पन्द्रह हजार रुपए अवैध वसूली की गई है। शिकायतकर्ताओं ने एसडीएम को शिकायत के साथ शपथपत्र भी सौंपा है। उन्होंने ग्राम के सरपंच सुनील पटेल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से वसूल की गई राशि दिलवाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें