मंगलवार, 14 नवंबर 2017

पीएम नरेन्द्र मोदी की मुरीद है चौथी की छात्रा सृष्टि, पेंटिंग के जरिए दिया संपूर्ण स्वच्छता का संदेश, चहुंओर हो रही सराहना

जांजगीर-चांपा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में स्वच्छता की अलख जगाने जहां संपूर्ण स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। वहीं उनके इस अभियान में कक्षा चौथी की छात्रा सृष्टि पाण्डेय अहम् हिस्सा बनी है। छात्रा सृष्टि ने पेंटिंग के जरिए देश और समाज को स्वच्छता का संदेश दिया है। मासूम छात्रा द्वारा तैयार की गई स्वच्छता जागरूकता पर आधारित पेंटिंग हर किसी को लुभा रही है। पेंटिंग देख हर कोई उस मासूम छात्रा की तारीफ करने से नहीं चूक रहा है।

कहा जाता है कि संस्कार घर से ही मिलते हैं, इस कहावत को कक्षा चौथी की छात्रा सृष्टि पाण्डेय ने चरितार्थ कर दिखाया है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता विनय पाण्डेय एवं व्यवहार न्यायाधीश विभा पाण्डेय की सुपुत्री सृष्टि पाण्डेय शुरू से ही मेधावी रही है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और पेंटिंग में उनकी गहरी रूचि है। छात्रा सृष्टि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान से काफी प्रभावित है। यही वजह है कि उन्होंने एक पेंटिंग तैयार कर देश और समाज को स्वच्छता का संदेश दिया है। ‘दैनिक नवीन कदम’ से चर्चा में छात्रा सृष्टि ने बताया कि पेंटिंग में उनकी गहरी रूचि है। जब से उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान को टेलीविजन में देखा है, तबसे उनके मन में स्वच्छता पर आधारित कुछ नया करने की ललक पैदा हुई थी। 

यही वजह रही कि उन्होंने पेंटिंग के जरिए अपनी भावनाओं को उकेरा और संपूर्ण स्वच्छता अभियान का एक अहम् हिस्सा बनीं। छात्रा सृष्टि के माता-पिता ने बताया कि पेंटिंग को स्कूल में प्रदर्शित किया गया था, जिसकी न केवल विद्यालय प्रबंधन ने सराहना की, बल्कि विद्यालय में अध्ययनरत अन्य विद्यार्थियों के परिजन भी छात्रा सृष्टि की सोच से खासे प्रभावित हुए। आपको बता दें कि छात्रा सृष्टि की स्वच्छता आधारित पेंटिंग की चहुंओर सराहना हो रही है। वहीं सभी लोग मासूम छात्रा की खुले मन से प्रशंसा कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें