सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

राज्यसभा सांसद की मौजूदगी में किसान-मजदूर के मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने किया कलेक्टोरेट का घेराव, प्रशासन को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन

जांजगीर-चांपा। किसान-मजदूर के मुद्दों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 19 फरवरी को कलेक्टोरेट का घेराव किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद छाया वर्मा सहित जिला स्तर के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी, मोर्चा-संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कलेक्टोरेट घेराव के दौरान राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि सूखा, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण प्रदेश के किसानों की दशा दयनीय है, लेकिन केन्द्र और राज्य सरकार को किसानों की चिंता नहीं है। इसी कारण प्रदेश कांग्रेस द्वारा कलेक्टोरेट घेराव करने का फैसला लिया गया, जिसके तहत कलेक्टोरेट का घेराव किया गया है। ये खबर आप पढ़ रहे हैं http://navinkadam.blogspot.in/ पर उन्होंने बताया कि किसान एवं मजदूरों से संबंधित मुद्दों को लेकर शासन के नाम जिला प्रशासन को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें सूखा क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि जल्द दिए जाने, फसल बीमा राशि शीघ्र प्रदान किए जाने, रबी फसल के नुकसान का आंकलन कर क्षतिपूर्ति राशि दिए जाने, मनरेगा में व्यापक पैमाने पर काम शुरू करके पर्याप्त लोगों को रोजगार दिए जाने, मनरेगा के तहत हुए कामों का पिछला भुगतान जल्द किए जाने, धान में घोषित बकाया बोनस राशि तत्काल दिए जाने तथा प्रदेश में अकाल की स्थिति को देखते हुए किसानों का सारा कर्ज माफ  किए जाने की मांग शामिल है। 

उल्लेखनीय है कि इन सात सूत्रीय मांगों को लेकर दोपहर 12 बजे कांग्रेसियों द्वारा कचहरी चौक में धरना-प्रदर्शन भी किया गया। ये खबर आप पढ़ रहे हैं http://navinkadam.blogspot.in/ पर इसके बाद कांग्रेसजन कलेक्टोरेट का घेराव करने रवाना हुए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान शहर के मुख्य मार्ग को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई थी। संभावित अप्रिय स्थिति से निपटने जगह-जगह बेरिकेट्स लगाए गए थे, जहां बड़ी संख्या में जवान तैनात किए गए थे। इसके अलावा कलेक्टोरेट के आसपास भी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। 

 

छाया वर्मा ने की इंजी. रवि की तारीफ

प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इंजी. रवि पाण्डेय इनदिनों काफी सक्रिय हैं। जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के अमूमन प्रत्येक कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति रहती है। इसके अलावा पार्टी के सभी कार्यक्रमों में उनकी विशेष सक्रियता दिखती है। 19 फरवरी को भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी, जब राज्यसभा सांसद छाया वर्मा की अगुवानी को लेकर इंजी. रवि के समर्थकों ने पूरे शहर को फ्लैक्सी, बैनर एवं पोस्टर से पाट दी। राज्यसभा सांसद के स्वागत में इंजी. रवि के समर्थकों ने प्रत्येक चौराहे से लेकर हर मार्ग में फ्लैक्सी लगाए थे, जिससे राज्यसभा सांसद छाया वर्मा गदगद हो गई। उन्होंने इंजी. रवि पाण्डेय की जमकर तारीफ की तथा आगे भी पार्टीहित में बेहतर से बेहतर कार्य करते रहने की उनसे बात कही।
 

समर्थकों ने नारे लगाकर दिखाई ताकत

जांजगीर-चांपा विधानसभा में इस बार कांग्रेस से युवातुर्क उम्मीदवार मैदान में उतारे जाने की मांग लगातार मुखर हो रही है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इंजी. रवि पाण्डेय इस सीट के लिए योग्य एवं जुझारू उम्मीदवार हो सकते हैं। इंजी. पाण्डेय की लोकप्रियता पूरे क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही है। उनके समर्थकों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं इंजी. रवि पाण्डेय अपना पूरा समय पार्टी को मजबूत बनाने में खपा रहे हैं। सोमवार को कांग्रेसियों की टीम जब कचहरी चौक से कलेक्टोरेट घेराव के लिए रवाना हुई, तब समर्थकों ने इंजी. रवि के पक्ष में नारे लगाकर अपनी ताकत दिखाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें