सोमवार, 27 मार्च 2017

सीएमएचओ बोले-ग्राम महुदा के मरीजों की स्थिति अब नियंत्रण में

मरीजों का इलाज और सतत् निगरानी जारी

 

जांजगीर-चांपा. विकासखण्ड बलौदा के ग्राम महूदा में फूड पॉइजनिंग (प्रसाद खाने पर) से बीमार हुए मरीजों का सतत् रूप से इलाज जारी है, स्थिति नियंत्रण में है। कलेक्टर डॉ.एस भारतीदासन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वी जयप्रकाश सहित संबंधित सभी डॉक्टरों को मरीजों के बेहतर इलाज के साथ उनकी सतत रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि बीती रात करीब 10.30 बजे फूड पायजनिंग की शिकायत शुरू हुई थी और आज तक 96 मरीज पीड़ित मिले, जिनका उपचार स्वास्थ शिविर और सिविल अस्पताल बीडीएम चांपा में किया जा रहा है। अभी स्थिति नियंत्रण में है। 

उन्होंने बताया कि 25 मार्च की रात 12 लोगों को उल्टी, चक्कर और दस्त की शिकायत होने पर चांपा के बीडीएम अस्पताल में ईलाज कराया गया, जो अभी स्वस्थ हैं। अभी इस अस्पताल में 42 मरीजों का इलाज चल रहा है, इनमें दो मरीज को जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया। 

ग्राम महुदा में स्वास्थ्य दल द्वारा अस्थाई स्वास्थ शिविर लगाकर समस्त पीड़ितों का ईलाज किया जा रहा है। मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की व्यवस्था की गई है। शिविर में भी अभी तक 42 मरीजों का उपचार किया गया, सभी स्वस्थ हैं। ग्राम महुदा में फूड पायजनिंग को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गयी है। उन्होंने बताया है कि महुदा में चल रहे नवधा रामायण कार्यक्रम के समापन समारोह में 25 मार्च को प्रसाद (हलवा, चमचम, मिठाई) वितरित किया गया, जिसे खाने के बाद लोगों को उल्टी, चक्कर और दस्त होने लगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें