जांजगीर-चांपा. कन्नौजिया कुर्मी युवा संगठन छत्तीसगढ़ एवं कुर्मी समाज के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक बंधना पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम 31 मार्च को ग्राम कुरियारी में हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप थी। अति विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस अकलतरा के पूर्व अध्यक्ष निखिल कौशिक तथा केन्द्रीय कन्नौजिया कुर्मी समाज के अध्यक्ष भरत कश्यप थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कुरियारी की सरपंच मंजू रोशन कश्यप ने की।
विशिष्ट अतिथि बतौर जनपद सदस्य देवचरण कश्यप, जनपद सदस्य प्यारेलाल कश्यप, ग्राम पंचायत बोरदा की सरपंच सावित्री विशंभर कश्यप, ग्राम पंचायत कामता की सरपंच गौरी गोविंद कश्यप, ग्राम पंचायत नेगुरडीह के सरपंच बैशाखु कश्यप, ग्राम पंचायत कुरदा के सरपंच गजानंद कश्यप तथा ग्राम पंचायत रोकदा के सरपंच चकराम कश्यप कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों ने सामाजिक बंधना पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम में कन्नौजिया कुर्मी युवा संगठन छत्तीसगढ़ एवं कुर्मी समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें