जमकर उड़ा रंग-गुलाल, लोगों ने की शांति-सौहार्द की कामना
नवीन कदम@जांजगीर-चांपा. जिले भर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बीती रात जिले के अलग-अलग स्थानों पर होलिका दहन किया गया। सोमवार को जिला मुख्यालय जांजगीर समेत अन्य शहरों एवं ग्रामीण इलाकों में शांति औऱ सौहार्द के बीच होली मनाई गई। होली के उल्लास में हुर्रियारे जहां रंगों से सराबोर रहे। वहीं जिले भर में जगह-जगह घंटे घडियाल, ढोल-नगाड़ों व झांझों को बजाकर पारंपरिक तरीके से होली मनाई।

जिला मुख्यालय में सुबह से सैकड़ों स्थानों पर होलिका दहन के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल द्वेष भाव त्यागने की अपील की। शहर में सुबह से ही लोगों ने होली का आनंद उठाना शुरू कर दिया था। जिला मुख्यालय जांजगीर के बीटीआई चौक, कचहरी चौक, पुराना जिला अस्पताल चौक, नेताजी चौक, अकलतरा चौक, केरा रोड, स्टेशन रोड, स्टेशन चौक सहित विभिन्न स्थानों में लोग एक-दूसरे को गले लगकर द्वेष भाव त्यागने की अपील करते हुए अबीर गुलाल के रंग में रंग गए। गली-मोहल्ले में लोगों ने मित्रों, परिजनों पर रंग डालकर पर्व का आनंद उठाया। होली खेलने में बच्चे भी पीछे नही रहे। उन्होंने अपने नन्हे मित्रों के साथ होली खेलकर पर्व का लुत्फ उठाया।
महिलाओं ने किया पूजन
महिलाओं ने रविवार की रात परंपरानुसार होलिका की पूजा-अर्चना की तथा व्रत रखकर परिवार के कुशल मंगल की कामना की। पूजन के दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए होलिका के चारों और कच्चा सूत (नाल) लपेटकर तथा जौ, हल्दी, गुड़ जल आदि चढ़ाकर मन्नतें मांगी। लोगों ने होलिका पर बिडक़ुलों की माला बनाकर भी चढ़ाई। रविवार को शाम होते-होते विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन शुरू हो गया। जैसे ही होलिका अग्नि की लपटों में घिरी, लोगों ने भगवान विष्णु और प्रह्लाद भक्त के जयकारों के साथ ही अग्नि में प्रह्लाद को निकालने की परंपरा पूरी की। परंपरानुसार लोगों ने जौ की बालियों को होलिका की अग्नि में भूना।
जैजैपुर में नशामुक्त होली
जिले के नगर पंचायत जैजैपुर में इस बार अनोखे अंदाज में होली त्योहार मनाया गया। यहां के राममंदिर प्रांगण में लोग एकत्रित हुए और इस नशामुक्त होली मनाई। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने त्योहार के अवसर पर किसी तरह का नशापान नहीं करने का संकल्प लेते हुए शांति एवं सौहार्द के साथ होली मनाने की बात कही। कार्यक्रम में नगरपंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र चंद्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें