शनिवार, 11 मार्च 2017

विधायक बोले काम रोको, अफसर बोले नहीं रोक सकते!

जमीन का मुआवजा नहीं मिला तो करेंगे काम रोको आंदोलन

राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर निर्माणाधीन बाइपास सडक़ का मामला

नवीन कदम@सक्ती. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 में चल रहे बाईपास सडक़ निर्माण में 40 किसानों के 18 एकड़ भूमि का ना तो प्रकाशन हुआ और ही ना उन्हें मुआवजा प्राप्त हुआ है। उसके बाद भी बाईपास सडक़ निर्माण उस भूमि पर प्रारंभ कर दी गई है, जिस पर आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सात दिवस में मुआवजा नहीं मिलने पर काम रोको आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी है।
ज्ञात हो कि सक्ती विकासखंड के ग्राम पंचायत मसानियाकला के ग्रामीणों ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती को एक लिखित ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की है। उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया है कि मुआवजा से संबंधित कार्यवाही चांपा अनुविभागीय अभिकारी राजस्व को प्रेषित करने के बाद भी पूर्ण नहीं की गई है। इधर, मसानिया कला के ग्रामीणों ने विधायक से मिलकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने विधायक को बताया कि हमारी जमीन पर जबरन सडक़ निर्माण कराया जा रहा है। इस पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. खिलावन साहू ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती से फोन पर चर्चा कर उक्त जमीन पर हो रहे सडक़ निर्माण के कार्य को रोकने की बात कही, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती ने कहा कि नेशनल हाइवे का काम रोका नहीं जा सकता। ग्रामीण किसानों के मुआवजे को लेकर कार्यवाही की जा रही है एवं उन्हें जल्द ही मुआवजा प्रदान कर दिया जाएगा।

एसडीएम ने दी धमकी!

सक्ती विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मसानियाकला में मुआवजा की मांग कर रहे ग्रामीणों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती ने कहा कि अगर काम रोकने की कोशिश करोगे तो अंदर करवा दूंगा। एसडीएम की इस धमकी से ग्रामीण दहशत में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें