ठेकेदार की मनमानी से बढ़ी परेशानी, गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल
कोरबा के आरकेटीसी कंपनी को मिला है 52 किमी लंबी सडक़ निर्माण का ठेका

जांजगीर-चांपा. घटोली चौक चाम्पा से बिर्रा होते हुए शिवरीनारायण को जोडऩे वाले सडक़ के निर्माण की धीमी रफ्तार और ठेकेदार की मनमानी से इस मार्ग के किनारे रहने वालों का जीवन दूभर हो गया है। पिछले कुछ महीनों से सडक़ निर्माण कार्य जारी है। नामी-गिरामी कंपनी ने निर्माण कार्य का ठेका लेने के बाद इसे अपने प्रतिनिधियों के भरोसे छोड़ दिया है। निर्माणाधीन सडक़ की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए जाने पर ठेकेदार दो टूक शब्दों में कहता है कि यह काम एक विधायक का है, जो चाहे कर लो।
उल्लेखनीय है कि घटोली चौक चांपा से बिर्रा होते हुए शिवरीनारायण को जोडऩे वाली सडक़ का निर्माण इस दिनों जारी है। सडक़ का ठेका एक नामी कंपनी को प्राप्त हुआ है। बताया जाता है कि ठेकेदार कोरबा जिले के एक विधायक का करीबी है, इसलिए वह अपने हिसाब से काम करवा रहा है। सडक़ निर्माण में गुणवत्ता की जमकर अनदेखी की जा रही है। वहीं निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सडक़ निर्माण की गति अत्यंत धीमी होने, घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग और निर्माण कार्य में डाली जा रही मिट्टी में पानी नहीं डाले जाने से वाहन निकलने पर धूल उडऩे लगती है। अर्धनिर्मित सडक़ में दिन भर धूल ही धूल उड़ती है। धूल के कारण चलते समय सामने का दिखना बिल्कुल बंद हो जाता है। इससे दुर्घटना की संभावना 24 घंटे बनी रहती है, जिससे लोग परेशान हैं। इससे स्थानीय लोग एलर्जी के शिकार हो रहे हैं। सडक़ निर्माण कंपनी द्वारा इस पर पानी का छिडक़ाव भी नहीं कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें