शनिवार, 1 अप्रैल 2017

ट्रैक्टर पलटने से लेबर की दर्दनाक मौत, पहरिया गांव के समीप भाठापारा में हुआ हादसा

बलौदा. ग्राम पहरिया के भाठापारा में शनिवार की दोपहर ट्रैक्टर पलटने से ट्रॉली में सवार एक लेबर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद पुलिस भी घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम भाठपारा से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंट भरकर पहरिया गांव ले जाया जा रहा था। गांव के बाहर ट्रैक्टर इंजन अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं ईंट से भरी ट्राली भी पलट गई, जिससे ट्रॉली के चक्के ऊपर हो गए। हादसे में ट्रॉली में सवार लेबर ग्राम भाठापारा निवासी राजेश रोहिदास (19) पिता संतोष रोहिदास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 


घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए रवाना किया। पंतोरा पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर और ट्रॉली को जब्त कर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें