जांजगीर-चांपा. ग्राम कटनई में एक वृद्धा की धारदार हथियार से नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जेवर लूटने के उद्देश्य से हत्यारों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर फारेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को भी बुलवाया गया है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटनई की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कटनई निवासी वृद्धा फिरतीन बाई बीत रात घर मेेें अकेली थी। उसके परिवार के अन्य सभी सदस्य देवी दर्शन के लिए मंदिर गए थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर वृद्धा फिरतीन बाई की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। मृतका फिरतीन का पोता जब घर पहुंचा, तब उसने देखा कि उसकी दादी लहुलुहान पड़ी है, तब उसने मामले की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की टीम शनिवार की सुबह मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इस वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए अकलतरा पुलिस डॉग स्क्वायड और फारेंसिक एक्सपर्ट की सहायता ले रही है। पुलिस का कहना है कि वारदात से संबंधित कोई सुराग अब तक हाथ नहीं लगा है। पुलिस, डॉग स्क्वायड और फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज किया गया है।
सिर और चेहरे पर किए कई वार
हत्यारों ने मृतका के सिर, चेहरे और गर्दन पर कई वार किए है। ऐसी संभावना जाहिर की जा रही है कि मृतका के जेवर लूटने के दौरान हुए संघर्ष के बाद उसकी हत्या की गई है, क्योंकि मृतका ने काफी मंहगा जेवर पहन रखा था और उसके एक जेवर का हिस्सा टूट कर फर्श पर बिखरा हुआ मिला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें