जैजैपुर विधायक ने बांटी योजना की साइकिल
जैजैपुर. दीवान दुर्गेश्वर सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा में सरस्वती नि:शुल्क साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत विधायक चंद्रा ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष धूप-दीप प्रज्जवलित कर दी।

विधायक चंद्रा ने आगे कहा कि विकास का एक ही उद्देश्य है शिक्षा। वर्तमान दौर में बच्चों को टीवी सीरियल देखने में ज्यादा रुचि होती है। इसलिए पालकों को बच्चों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। विधायक चंद्रा ने इस दौरान छात्राओं को सरस्वती योजना की साइकिलों का वितरण किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें