पंतोरा. पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को क्राइम ब्रांच टीम का स्टॉफ बताने वाले एक युवक को पंतोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि युवक वर्दी का धौंस दिखाकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया गया।
पंतोरा पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे खबर मिली कि पुलिस की वर्दी पहना हुआ एक युवक कोरबा रोड में वाहन चालकों को रोककर अवैध वसूली कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पुलिस वर्दी पहने एक युवक को अवैध वसूली करते पाया गया। पुलिस ने जब उसे पकडक़र पूछताछ की तो उसने अपना परिचय बाराद्वार थाना अंतर्गत ग्राम दुरपा निवासी कृष्णा यादव (22) पिता बुधराम यादव के रूप में दिया। जांच में पता चला कि कृष्णा ने पुलिस वर्दी में जो बैच लगाया है, वह बैच करन यादव का है। पूछताछ में आरोपी कृष्णा ने बताया कि वह पुलिस की वर्दी पहनकर तथा नकली आईकार्ड रखकर खुद को क्राइम ब्रांच का स्टॉफ बताते हुए पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहा था। पंतोरा पुलिस ने आरोपी कृष्णा यादव को भादवि की धारा 170, 171 एवं 384 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
इस तरह हुआ खुलासा
पंतोरा में इलेक्ट्रानिक्स दुकान संचालित करने वाले राजेन्द्र कुमार साहू ने मंगलवार की सुबह 9 बजे पंतोरा थाने में सूचना दी कि उसके दुकान के पास पुलिस की वर्दी पहना एक व्यक्ति आया और कल का 40 रुपए नहीं दिए हो, कहकर चमकाने लगा। जब उससे परिचय पूछा तो वह खुद को क्राइम ब्रांच का स्टॉफ बताने लगा। उसने पुलिस को बताया कि हावभाव से वर्दी पहना वह युवक ठग लग रहा है, तब पंतोरा चौकी में पदस्थ आरक्षक रज्जू टंडन मौके पर पहुंचा, जिसे देखकर वर्दी पहना युवक जंगल की ओर भागने लगा, जिसे आरक्षक ने फारेस्ट गार्ड की मदद से पकड़ लिया, तब आरोपी ने सच्चाई बयां की।
आरोपी से ये सामान जब्त
आरोपी कृष्णा यादव से पुलिस की वर्दी, छग पुलिस का बैच, बेल्ट, जूता, चार नग मोबाइल सेट, दो नग फोटो पासपोर्ट साइज, एक नग नेम प्लेट एवं एक हीरो होण्डा बाइक नीले रंग की तथा अवैध रूप से वसूला गया 40 रुपए के अलावा एक हजार 50 रुपए जब्त हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें