मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

डाक पेटियां खुली न चिट्ठियां बटी, बेमियादी हड़ताल पर गए डाक सेवक

जांजगीर-चांपा. केंद्र सरकार की नीतियों से नाराज डाक सेवकों ने अखिल भारतीय स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। इसके चलते मंगलवार को डाकघरों में न तो डाक पेटियां खुली और न ही चिट्ठियां बटी। 

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ से संबद्ध संभाग के ग्रामीण डाक सेवकों के प्रतिनिधियों ने रविवार को बिलासपुर स्थित प्रधान डाकघर में यह निर्णय लिया था। बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने कहा था कि संभाग के ग्रामीण डाक सेवकों के साथ पूरे देश के 2 लाख 70 हजार डाक सेवक अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से काम नहीं करेंगे। आंदोलन के दौरान सभी डाक मुख्यालय अथवा तहसील व जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसी निर्णय के तहत मंगलवार से डाक सेवक बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं।

इसलिए बेमियादी हड़ताल

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों की समस्याओं के निराकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा जीडीएस कमेटी का गठन किया गया था। इसकी अनुशंसा से डाक कर्मी सहमत हैं, लेकिन अब अफसर अनुशंसाओं पर कांटछांट कर रहे हैं। इससे ग्रामीण डाक सेवकों में आक्रोश है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें