सोमवार, 10 अप्रैल 2017

अफसर बोले-दफ्तर में मिलेगी जानकारी तो भडक़े आवेदक, ग्राम पंचायत खोखरा में आयोजित समाधान शिविर में जमकर बवाल

ग्रामीणों के विरोध के बाद जनपद सीईओ ने अफसरों को लगाई फटकार

 

जांजगीर-चांपा. लोक सुराज अभियान के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पंचायत खोखरा में आयोजित समाधान शिविर में जमकर हंगामा हुआ। शिविर में जानकारी देने के बजाय कई विभाग के अफसरों ने दफ्तर बुलवाया तो आवेदक भडक़ गए। आवेदकों ने विभागीय अफसरों को खरी-खोटी सुनाई और समाधान शिविर को धकोसला बताया। मामला तूल पकड़ता देख नवागढ़ जनपद सीईओ माइक पर आए और संबंधित विभाग के अफसरों की गलती पर क्षमा याचना करते हुए लापरवाह अफसरों को जमकर फटकार लगाई।

दरअसल, नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खोखरा में सोमवार को लोक सुराज अभियान के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर ग्राम पंचायत के हाईस्कूल में लगाई गई थी, जहां आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे। निर्धारित समय पर शिविर शुरू हो जाना था, लेकिन पहले ही लेटलतीफ हुआ। किसी तरह शिविर शुरू भी हुआ तो मंच पर केवल जनपद अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, कुछ सदस्य, सरपंच तथा जनपद सीईओ ही नजर आए। शुरूआत में राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने लोक सुराज अभियान के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की विभागवार जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी। इसके बाद विभागीय अफसरों को बारी-बारी माइक पर बुलवाकर आवेदनों में की गई कार्यवाही संबंधी जानकारी देने कहा गया। 

माइक पर नाम पुकारे जाने के बाद कुछ विभाग के अफसर ही सामने आए और आधी-अधूरी जानकारी दी। शिविर में उस वक्त बवाल हो गया जब कुछ अधिकारियों ने मौके पर जानकारी देने के बजाय आवेदकों को एक-दो दिन बाद दफ्तर में आने की सलाह दी। इससे आवेदक भडक़ गए और समाधान शिविर को सरकारी धकोसला बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच उद्यान, राजस्व विभाग, पशु चिकित्सा तथा सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों को माइक पर बुलवाया गया, इन्होंने भी स्पष्ट जानकारी देने के बजाय गोलमोल जानकारी दी। इससे शिविर में मौजूद लोगों का आक्रोश और भडक़ गया और वहीं शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 

इससे मंच पर मौजूद अधिकारी सकते में आ गए और जनपद सीईओ विनय अग्रवाल को तत्काल माइक पर आना पड़ा। सीईओ अग्रवाल ने आवेदकों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे चुप होने का नाम नहीं ले रहे थे। सीईओ के आश्वासन पर किसी तरह लोगों का आक्रोश कम हुआ तो सीईओ ने माइक के जरिए ही लापरवाह अफसरों को खूब फटकार लगाई। सीईओ अग्रवाल ने कहा कि सुराज अभियान के तहत हर हाल में जनता की जायज मांगों को पूरा किया जाना है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने भी अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की। कुल मिलाकर खोखरा में आयोजित समाधान शिविर हंगामा की भेंट चढ़ गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें