जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने एक बार फिर नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। जिले में विभिन्न विषयों के 134 पदों पर शिक्षाकर्मियों की भर्ती होनी है। खास बात यह है कि इस भर्ती में बीएड-डीएड की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को भी अवसर मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आगामी दो माह के भीतर व्यवसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से व्याख्याता पंचायत तथा शिक्षक पंचायत के रिक्त पदों पर भर्ती का निर्णय लिया है। प्रदेश में करीब पांच हजार 836 व्याख्याता पंचायत की भर्ती होगी। वहीं जिले में विभिन्न विषयों के करीब 134 पदों पर व्याख्याता पंचायत की भर्ती होनी है। इस बार होने वाली शिक्षाकर्मी की भर्ती में नॉन डीएड-बीएडधारियों को मौका नहीं मिलेगा। वहीं जो अभ्यर्थी बीएड-डीएड की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, उन्हें ही परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। ज्ञात हो कि स्कूलों में रिक्त व्याख्याता के पदों पर भर्ती के लिए अभी तक बीएड की अनिवार्यता थी, लेकिन यह भी विकल्प रखा गया था कि जिन पदों के लिए बीएड अभ्यर्थी नहीं मिलेंगे, उन पदों पर ऐसे आवेदकों की भर्ती कर दी जाएगी, जिन्होंने बीएड नहीं किया है। इस बार इस नियम में बदलाव कर दिया गया है। अब नान बीएड की भर्ती बीएड के अभ्यर्थी नहीं मिलने के बाद भी नहीें की जाएगी। भले ही वह पद रिक्त ही क्यों न रह जाए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल को रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध करा दी है। वहीं विभाग द्वारा रिक्त पदों का आरक्षण रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है।
जिले में इतने पदों पर होगी भर्ती
जिले में विभिन्न विषयों में करीब 134 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें अंग्रेजी के 31, गणित 27, भौतिक 10, रसायन 12, जीव विज्ञान 13, वाणिज्य 37 तथा भूगोल के 4 पद शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें