शिवरीनारायण. नगर पंचायत को खुले में शौचमुक्त बनाने की पहल करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए। अध्यक्ष ने बताया कि खुले में शौच करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
नपं अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को निर्देश देकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने को कहा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि इस दिशा में पहल करते हुए पार्षदों के सहयोग से सभी वार्डों की साफ-सफाई कराई जा रही है। नदी किनारे स्थित घाटों का नगर पंचायत अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं लोगों को शौचालयों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। खुले में शौच करते पाए जाने पर जुर्माना के लिए मुनादी कराई गई है। सीएमओ रविन्द्र शुक्ला ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता की ओर से कदम बढ़ाते हुए सफाई अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शीघ्र ही नगर को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जाएगा।

अच्छी पहल है। मुकम्मल हो जाए तो गांव सुधर जाए।
जवाब देंहटाएं