सोमवार, 20 नवंबर 2017

Ajit Jogi बोले- जिला समन्वयक के पद पर नहीं है कोई ‘शंकरलाल’, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो ने ‘नवीन कदम’ से की खास बातचीत

राजेन्द्र राठौड़ @ जांजगीर-चांपा. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) में जिला संयोजक का कोई पद ही नहीं है, लेकिन शंकरलाल सिंघानिया नामक एक कारोबारी जगह-जगह खुद को पार्टी का जिला संयोजक बताता फिर रहा है, जिसे लेकर पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने कड़ी नाराजगी जताई है। सुप्रीमो का कहना है कि जकांछ में जांजगीर-चांपा जिला ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में कही भी जिला संयोजक का पद सृजित नहीं किया गया है। जिले की सारी व्यवस्था जिलाध्यक्ष को देखनी है। ऐसे में व्यापारी शंकरलाल सिंघानिया द्वारा खुद को जिला संयोजक बताया जाना गंभीर विषय है। इस मसले पर पार्टी के जिलाध्यक्ष से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाया जाएगा।

दरअसल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी एकदिवसीय प्रवास पर रविवार को चांपा पहुंचे थे। उन्होंने यहां के पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में ‘दैनिक नवीन कदम’ से पार्टी से संबंधित आगामी कार्ययोजना के संबंध में लंबी चर्चा की। इस दौरान पार्टी सुप्रीमो जोगी ने बताया कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार तो है, लेकिन टिकट किसे दी जानी है और क्षेत्र में किसकी जमीनी पकड़ है, इस बात का फैसला पार्टी की कोर कमेटी करेगी। उन्होंने कहा कि जकांछ फिलहाल अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने में जुटी हुई है। यदि हम धरातल पर पूरी मजबूती के साथ खड़े नहीं होंगे तो चुनाव में अपेक्षित परिणाम मिलना संभव ही नहीं होगा। सुप्रीमो जोगी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जकांछ ने पूरे प्रदेश में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की है। जिन्हें यह दायित्व सौंपा गया है, वे ही जिले की कमान संभालेंगे। जिला संयोजक का पद पार्टी ने सृजित ही नहीं किया है। इसके बावजूद, यदि शंकर सिंघानिया नामक व्यापारी खुद को जिला संयोजक बताता फिर रहा है तो यह पूर्णतया गलत है। उन्होंने कहा कि शंकर सिंघानिया पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता हैं, इस बात को मैं मानता हूं। भविष्य में उन्हें कोई अच्छा पद दिया जा सकता है, लेकिन वर्तमान में जिला संयोजक तो दूर वे किसी भी पद पर नहीं हैं। 

जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता की कार्यशैली से संबंधित सवाल पर सुप्रीमो जोगी ने कहा कि पिछले दिनों सागौन बंगला में पार्टी की समीक्षा बैठक हुई थी, जिसमें विधानसभावार समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकार यात्रा की सफलता और अन्य गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता को कई दिशा-निर्देश दिए गए। उन्हें कहा गया है कि पार्टी के हित से जुड़े काम को पूरी शिद्दत से करें। कहीं कोई शिकायत का अवसर न मिले। जिलाध्यक्ष को टिकट बांटने का अधिकार नहीं है। टिकट को लेकर जो भी फैसला होगा, वह कोर कमेटी ही करेगी। सुप्रीमो जोगी ने बूथ स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति से संबंधित सवाल पर कहा कि जिले के लगभग सभी बूथों पर प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है। यदि कुछ बूथ छूट गए होंगे तो वहां जल्द ही प्रभारी नियुक्त कर दिए जाएंगे। सक्ती में अधिकार यात्रा अब तक शुरू नहीं हो पाने के सवाल पर जोगी ने कहा कि वहां यात्रा शुरू हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से कुछ समय के लिए यात्रा स्थगित कर दी गई है। आने वाले दो-चार दिनों में वहां पूरे जोश के साथ यात्रा की शुरूआत की जाएगी। सुप्रीमो ने स्पष्ट किया कि यह गरीब और दबे-कुचले लोगों की पार्टी है, इसलिए ऐसे वर्ग का साथ हमारे लिए जरूरी है। यदि पार्टी का कोई भी पदाधिकारी ऐसे लोगों की उपेक्षा करता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 

शिकायत सही निकली तो तत्काल फैसला

एक सवाल के जवाब में पार्टी सुप्रीमो जोगी ने कहा कि जकांछ ऐसे लोगों को टिकट देगी, जो वास्तव में कुछ करने का माद्दा रखते हों। धनबल और बाहुबल के आधार पर टिकट बांटना ठीक नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष ने यदि किसी को टिकट दिलाने के एवज में लेनदेन किया है और उसकी पुष्टि होती है तो उन्हें पार्टी से बाहर निकालने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने पदाधिकारियों को नसीहत दी कि टिकट पाने और किसी को टिकट दिलाने की गुणा-गणित को छोडक़र अभी केवल पार्टी की मजबूती के लिए काम करें तो बेहतर एवं सबके हित में होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जकांछ का सीधा मुकाबला प्रदेश में सत्तासीन भाजपा से ही होगा।
 

किसी पार्टी के साथ नहीं करेंगे गठबंधन

चर्चा के दौरान पार्टी सुप्रीमो जोगी ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अपने आप में एक बड़ी पार्टी है। जब से इस पार्टी का गठन हुआ है, तब से भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की बोलती बंद हो गई है। आगामी चुनाव में जकांछ प्रदेश में तीसरे मोर्चे के रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। छत्तीसगढ़ में जकांछ को लेकर वर्तमान में जिस तरह का माहौल निर्मित हुआ है, उससे तय है कि अब बदलाव की घड़ी आग गई है। बशर्ते, हमें आमजनता से लेकर सभी वर्ग के विश्वास पर खरा उतरना होगा। जोगी ने कहा कि उनकी पार्टी किसी अन्य पार्टी से गठनबंधन नहीं करेगी। आगामी चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ होना लगभग तय है। प्रदेश में अगली सरकार जकांछ की ही होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें