शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

शिवरीनारायण में उस वक्त मच गया हडक़ंप, जब वायरल हुआ मौत कुआं में हादसे का वीडियो, शरारती तत्वों ने पुरानी वीडियो को किया वायरल, सकते में आ गए थे अफसर

राजेंद्र राठौड़@जांजगीर-चांपा. शिवरीनारायण में उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब यहां के माघी मेले लगे मौत कुआं में हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुई। स्थानीय प्रशासनिक अफसर उस वीडियो को देख कुछ समय के लिए निश्चित तौर पर सकते में आ गए। ये खबर आप पढ़ रहे हैं http://navinkadam.blogspot.in/ पर उन्होंने जब जांच-पड़ताल की तो पता चला कि शिवरीनारायण के मौत कुआं में ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है। जांच में सोशल मीडिया पर वायरल दुर्घटना की वीडियो पुरानी निकली। वस्तुस्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली। 

दरअसल, धार्मिक नगरी शिवरीनारायण का माघी मेला वर्तमान में पूरे शबाब पर है। मेला में लगा झूला, सर्कस और मौत कुआं वहां पहुंचे लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मौत कुआं में रोजाना बड़ी संख्या में दर्शक हैरतअंगेज करतब देखने के लिए पहुंच रहे हैं। मौत कुआं में एक युवती द्वारा दिखाया जा रहा खतरनाक स्टंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ये खबर आप पढ़ रहे हैं http://navinkadam.blogspot.in/ पर गुरूवार की शाम माघी मेले में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इसी दौरान किन्हीं शरारती तत्वों ने मौत कुआं में स्टंट दिखाने वाली युवती की ऊंचाई से जमीन में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी होने की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी, जो बड़ी तेजी से जन-जन तक पहुंची। हादसे की वीडियो देख स्थानीय अफसर सकते में आ गए। उन्होंने तत्काल मामले की छानबीन शुरू की, तब पता चला कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शिवरीनारायण से संबंधित नहीं है। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि वायरल वीडियो किसी दूसरे शहर में लगे मौत कुआं में हुई दुर्घटना से संबंधित है। वस्तुस्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होने के बाद ही अफसरों की जान में जान आई। ये खबर आप पढ़ रहे हैं http://navinkadam.blogspot.in/ पर आपको बता दें कि कुछ वर्ष पहले शिवरीनारायण के माघी मेले में लगे मौत कुआं में हादसा हुआ था, जिसके बाद से यहां मौत कुआं में प्रतिबंध लगा दिया गया था। पिछले एक-दो वर्षो से पुन: मौत कुआं लगाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जा रही है। इस वजह से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर स्थानीय अफसरों की बेचैनी बढ़ी थी। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शरारती तत्वों ने पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की थी। ऐसी कोई घटना शिवरीनारायण मेले में इस बार नहीं हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें