सोमवार, 6 मार्च 2017

Amazing! किशोर ने दिखाई बहादुरी, बचाई तालाब में डूबते मासूम की जान

⏩ साहसी किशोर की क्षेत्र में हो रही प्रशंसा, बाराद्वार के समीप ग्राम मुक्ताराजा का मामला


जांजगीर-चांपा. नगर पंचायत बाराद्वार के समीप स्थित ग्राम मुक्ताराजा के 12 वर्षीय एक किशोर के बहादुरी की चर्चा इन दिनों सबके जुबान पर है। धनंजय सोनवानी नामक के इस किशोर ने अपनी जान की बाजी लगाकर गांव के तालाब में डूब रहे एक 2 साल के मासूम को बचा लिया। ग्रामवासियों ने धनंजय की बहादुरी के लिए उसे सम्मानित करने की मांग जिला प्रशासन से की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम मुक्ताराजा निवासी बालक धनंजय कुमार सोनवानी ने अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुए तालाब में डूबते हुए बच्चे को अपनी जान की परवाह किये बगैर बचा लिया। घटना बीते 2 मार्च की शाम 6 बजे की है। इस शाम मुक्ताराजा निवासी विजय कुमार कोसले तथा मनीषा कोसले का  पुत्र भूपेश कुमार कोसले (6) तथा रूद्र प्रताप कोसले (2) वर्ष खेलते-खेलते समलाई चौक स्थित तालाब के पचरी के पास हाथ-पैर धोने पहुंच गए। इस बीच रूद्रप्रताप कोसले तालाब में उतर गया और गहराई में जाकर डूबने लगा। भाई भूपेश कोसले उसे बचाने के लिए जोर-जोर से रोने लगा। इस बीच मोहल्ले का ही बारह वर्षीय धनंजय कुमार सोनवानी अपने साथी अभिषेक तथा धरमपाल के साथ वहां से गुजर रहा था। उसने बच्चे के चिल्लाने तथा रोने की आवाज सुनी और तालाब की ओर दौडक़र पहुंचा।  वहां का नजारा देखने के बाद धनंजय कुमार ने तालाब में छलांग लगा दी तथा गहराई में डूब चुके मासूम रूद्र प्रताप को बाहर निकाला। बालक रूद्र प्रताप कोसले के पिता विजय कोसले तथा माता मनीषा कोसले सहित पूरे मुक्ताराजा के लोग किशोर धनंजय कुमार सोनवानी के अदम्य साहस व वीरता का प्रशंसा कर रहे हैं। धनंजय कुमार सोनवानी ने बताया कि उसने बालक के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर बिना कुछ सोचे-समझे तालाब में छलांग लगा दी। उस समय उसके मन में केवल एक ही भावना रही कि डूबते हुए बालक को तत्काल बाहर निकाला जाए। वीर बालक धनंजय कुमार पूर्व माध्यमिक शाला मुक्ताराजा में ही कक्षा 6वीं में अध्ययनरत है। किशोर के साहस की चर्चा पूरे गांव सहित आसपास के क्षेत्र में चल रही है। 

⏩सामाजिक संगठनों ने की प्रशंसा

जिले के अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने साहसी किशोर धनंजय के वीरता की सराहना करते हुए उसे सम्मानित करने की बात कही है। समाजसेवी संगठन जाज्वल्य जनशक्ति सोसायटी जांजगीर के अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने धनंजय की वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा है कि आगामी दिनों में मंच के किसी बड़े कार्यक्रम में धनंजय को सम्मानित किया जाएगा। वहीं सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के पदाधिकारी हरदेव टण्डन गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी व राजेश कुमार सूर्यवंशी ने भी समिति के वार्षिक आयोजन के दौरान धनंजय को सम्मान देने की बात कही है। अखिल भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष योम प्रकाश लहरे ने कहा कि ऐसे वीर बालक को अकादमी के राज्य स्तरीय सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें