प्राधिकरण की सचिव ने प्रदान की कानूनों की जानकारी
जांजगीर-चांपा. जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर प्राधिकरण की सचिव विभा पाण्डेय द्वारा नैला के भाटापारा वार्ड क्रमांक एक में नंदिनी समाज सेवा संस्था के पदाधिकारियों एवं अन्य प्रतिभागियों के मध्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
नंदिनी समाज सेवा संस्था की अध्यक्षा तान्या अनुरागी के अनुरोध पर प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण की सचिव पाण्डेय ने बताया कि कौशल विकास के लिए गठित नंदिनी समाज सेवा संस्था के द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को बैग वितरण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इस कार्यक्रम में विधिक जागरूकता के उद्देश्य से सहभागी रहा। प्राधिकरण की सचिव पाण्डेय द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम, टोनही प्रताडऩा अधिनियम, नालसा की वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना-2016 व अन्य महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी प्रदान की गई।
पैनल अधिवक्ता शशिकान्ता राठौर द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। नंदिनी समाज सेवा संस्था की अध्यक्ष तान्या अनुरागी द्वारा विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन पर प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें