शनिवार, 1 अप्रैल 2017

एसडीएम उर्वशा ने लिया चार्ज, वकीलों ने किया स्वागत

चांपा. स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का नवनियुक्त एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने चार्ज ले लिया है। 

एसडीएम कार्यालय में उनका अधिवक्ताओं द्वारा फूल-माला से स्वागत किया गया। इस दौरान अधिवक्ता शिव कुमार तिवारी, संतोष सोनी, जितेन्द्र जायसवाल, कीर्तन देवांगन, दीपक बरेठ, भीमन थवाईत, महावीर सोनी, उत्तम यादव, लखेश्वर कहरा, हीरामन कुर्मी, योगेश दुबे, फूलसाय कश्यप, रामखिलावन यादव सहित रितु तिवारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें