शनिवार, 1 अप्रैल 2017

शराब बिक्री पर जकांछ ने मनाया ब्लेक डे, कचहरी चौक में किया धरना-प्रदर्शन

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा सरकार द्वारा नई आबकारी नीति के तहत एक अप्रैल 2017 से शराब बिक्री के विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। 

इस दौरान उन्होंने एक अप्रैल को काला दिवस घोषित किया। धरना-प्रदर्शन स्थल में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से भाजपा सरकार द्वारा शराब बिक्री पर विरोध जताया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जनता कांग्रेस के नेता इब्राहिम मेमन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नई आबकारी नीति के तहत शराब बिक्री कराना छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छलावा है। राज्य की दो करोड़ भोली-भाली जनता को सरकार नशे के दलदल में धकेल रही है। यह छत्तीसगढ़ व यहां के रहवासियों के लिए बड़ी शर्म की बात है। युवा नेता गिरधारी यादव ने सरकार द्वारा शराब बिक्री पर रमन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार की गलत नीति है। 

छत्तीसगढ़ जो कि पूरे देश में धान के कटोरा के नाम से जाना जाता है, लेकिन अब इस छत्तीसगढ़ प्रदेश को शराब के प्याले में तब्दील करने की तैयारी की जा रही है। यह प्रदेश की छबि को धूमिल करने की साजिश है, जिसका जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पूरजोर विरोध करती है। सरकारी शराब बिक्री के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया और कहा कि सरकारी शराब बिक्री का विरोध आगे भी जारी रहेगा। आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी नहीं हो जाती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें