गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

शासकीय भूमि पर निर्मित मकानों को ध्वस्त करने की मांग, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चांपा. नेशनल हाइवे पर बिरगहनी चौक से लछनपुर चौक तक के बीच अवस्थित बहुमूल्य शासकीय जमीन खसरा नम्बर 1131/1 रकबा 10.784 हेक्टेयर पर एक व्यवसायी द्वारा बेजाकब्जा कर निर्माण कराए गए मकान और दुकानों को ध्वस्त करने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कलेक्टर से की है। पार्टी की जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बेजाकब्जा करने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।

बेजाकब्जा कर निर्माण कराए गए मकान
जिलाध्यक्ष दुबे ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि नेशनल हाइवे पर बिरगहनी चौक से लछनपुर चौक तक के बीच अवस्थित बहुमूल्य शासकीय जमीन खसरा नम्बर 1131/1 रकबा 10.784 हेक्टेयर पर मोहन मित्तल ने अवैध कब्जा कर रखा है। 

शासकीय भूमि पर उसने मकान और दुकान निर्माण करवाकर उसे किराए पर दिया है। कुछ दुकानों की बिक्री भी कर दी है। इसके बावजूद प्रशासन उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिलाध्यक्ष दुबे ने शासकीय भूमि पर निर्मित दुकान और मकानों को ध्वस्त करने की मांग की है। उनके ज्ञापन पर कलेक्टर ने जांजगीर एसडीएम के माध्यम से कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जिलाध्यक्ष दुबे का कहना है कि पन्द्रह दिनों के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ता बिरगहनी चौक में धरना-प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें