पामगढ़. पुलिस ने ग्राम बोरसी में सात पेटी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पामगढ़ पुलिस को पांच अप्रैल को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम बोरसी में एक व्यक्ति ने भारी पैमाने पर देसी शराब का स्टॉक अपने घर में छिपाकर रखा है। इसकी जानकारी थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी।
उनके निर्देशन में एक टीम ने तय ठिकाने पर छापा मारकर संतोष कुमार भारद्वाज पिता नारद भारद्वाज के कब्जे से सात पेटी प्लेन शराब बरामद किया। जब्त शराब की कीमत 16800 रुपए बताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें